की टीम ने हरिहरगंज बीडीओ को 7 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार
अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे अलीम अंसारी
उन्होंने मौलाना आजाद कॉलेज में कई वर्षों तक अर्थशास्त्र की शिक्ष दी है. सेवानिवृत्त के बाद भी वे लगातार.. अपने समाज और क्षेत्र के लोगों के बीच शिक्षा का अलख जगाते रहे थे. उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को नहीं भुलाया जा सकता है. वह कई संस्थाओं के अध्यक्ष रह चुके हैं. एवं सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते थे. इसे भी पढ़ें -शेयर">https://lagatar.in/stock-market-opens-with-gains-sensex-rises-100-points-nifty-close-to-15200/26423/">शेयरबाजार बढ़त के साथ खुला, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 15200 के करीब
पिछले 2 महीने से बीमार थे
अपने अच्छे व्यवहार से लोगों को अपना मित्र बना लिया करते थे. जो वह पढ़ाते थे तो लोग काफी अनुशासित तरीके से उनकी एक एक शब्द को सुनने के लिए लोग व्याकुल रहते थे. वह करीब दो महीने से बीमार थे. लकवा सहित कई अन्य बीमारी से पीड़ित थे. इसे भी पढ़ें -आदित्य">https://lagatar.in/aditya-mittal-to-be-the-new-ceo-of-arcelormittal-lakshmi-mittal-new-chief-executive/26419/">आदित्यमित्तल बनेंगे ArcelorMittal के नये सीईओ, लक्ष्मी मित्तल होंगे नये चीफ एक्जीक्यूटीव
इरबा कब्रिस्तान में होगा जनाजे की नमाज और मिट्टी
उनके निधन की खबर से क्षेत्र के लोग काफी शोक है. पूरा क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है. उनके परिवार में दो बेटे एवं पांच बेटियां है. प्रो. अंसारी के जनाजे की नमाज और मिट्टी (अंतिम संस्कार) इरबा कब्रिस्तान, इरबा, रांची में जुमे के नमाज के बाद अदा की जाएगी. इसकी सूचना प्रोफेसर जब्बार अंसारी ने दिया. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/air-travel-from-ranchi-to-delhi-mumbai-became-expensive/26415/">रांचीसे दिल्ली-मुंबई का हवाई सफर हुआ महंगा

Leave a Comment