Ranchi: राजमहल संसदीय सीट से सांसद रहे सोम मरांडी की तबीयत खराब होने की वजह से निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सोम मरांडी को इलाज के लिए रिम्स लाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. सोम मरांडी के निधन की खबर मिलते हैं भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी रिम्स पहुंचे.
कांग्रेस के दिग्गज नेता को सोम मरांडी ने 9 मतों से किया था पराजित
1998 में हुए उपचुनाव में पहली बार भारतीय जनता पार्टी को यहां से जीत हासिल हुई थी. वह भी महज नौ वोट से. लोकसभा में सबसे कम वोट से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड भी भाजपा के सोम मरांडी के नाम है. भाजपा के सोम मरांडी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता थॉमस हांसदा को 1998 में नौ मतों से हराया था. सोम मरांडी के निधन पर पूर्व सीएम और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि राजमहल के पूर्व सांसद व हमसबों के पुराने साथी सोम मरांडी जी के रिम्स में असामयिक निधन से मन व्यथित है. यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, सहसा यकीन नहीं हो रहा है कि कल तक सोम जी बिल्कुल स्वस्थ थे और आज हमारे बीच नहीं है. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति.
राजमहल के पूर्व सांसद व हमसबों के पुराने साथी सोम मरांडी जी के रिम्स में असामयिक निधन से मन व्यथित है।
यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, सहसा यकीन नहीं हो रहा है कि कल तक सोम जी बिल्कुल स्वस्थ थे और आज हमारे बीच नहीं है।
ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
ॐ शांति 🙏 pic.twitter.com/EFjby3nlfI— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 23, 2022
इसे भी पढ़ें-इजराइल जाने वाले किसान नहीं, सभी भाजपा कार्यकर्ता थे, जिनके पास फॉरच्यूनर, सफारी जैसी गाड़ियां हैं : हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]