Search

पूर्व RAW प्रमुख जोशी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के नये अध्यक्ष

 NewDelhi :  मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) में व्यापक बदलाव करते हुए    पूर्व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) प्रमुख आलोक जोशी को बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की खबर है. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके आवास पर बुलाई गई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में ये फैसला लिया गया। इसे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नेतृत्व में एक रणनीतिक कदम करारा दिया जा रहै है. यह NSAB को और अधिक प्रभावी बनाने की कवायद है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सात सदस्यों में तीन सैन्य पृष्ठभूमि के सेवानिवृत्त अधिकारी, दो भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी और एक भारतीय विदेश सेवा का सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल हैं. बताया जाता है कि NSAB के नये अध्यक्ष आलोक जोशी राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में व्यापक अनुभव रखते  है. वे 2012 से 2014 तक RAW के प्रमुख रहे हैं. खबरों के अनुसार 2015 से 2018 तक वे NTRO के चेयरमैन रहे. सूत्रों क अनुसार श्री जोशी ने नेपाल और पाकिस्तान में खुफिया ऑपरेशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जानकारों का कहना है कि जोशी के नेतृत्व में बोर्ड साइबर सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी रणनीतियों और क्षेत्रीय भू-राजनीतिक चुनौतियों पर विशेष ध्यान देगा. अध्यक्ष आलोकजोशी 1976 बैच के हरियाणा कैडर के IPS अधिकारी हैं, जिन्हें नेपाल और पाकिस्तान में खुफिया ऑपरेशनों का व्यापक अनुभव है. सदस्यों में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एके सिंह, एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) पीएम सिन्हा, रियर एडमिरल (सेवानिवृत्त) मॉन्टी खन्ना, राजीव रंजन वर्मा भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल हैं. NSAB का गठन पहली बार 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने किया था, यह राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. बता दें कि पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती गतिविधियों के बीच,  भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा संरचना को मजबूत करने पर ध्यान दे रहा है. इसे भी पढ़ें :गंगोत्री-यमुनोत्री">https://lagatar.in/the-doors-of-gangotri-yamunotri-dham-were-opened-today-after-worship/">गंगोत्री-यमुनोत्री

धाम के कपाट आज पूजा-अर्चना के बाद खोले गये 
Follow us on WhatsApp