Search

रूस के पूर्व सैन्य अधिकारी ने चेताया, व्लादिमीर पुतिन अगर यूक्रेन युद्ध हारे तो लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी की तरह मारे जायेंगे

Moscow : रूस के पूर्व सैन्य अधिकारी इगोर गिर्किन (Igor Girkin) ने चेतावनी दी है कि रूस लीबिया बनता जा रहा है, जहां हर कोई एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहा हैं. उन्होंने संभावना जाहिर की कि पुतिन सर्बिया के पूर्व राष्ट्रपति स्लोबोडन मिलोसेविक की तरह मारे जा सकते हैं. स्लोबोडन मिलोसेविक पर युद्ध अपराध का मुकदमा चलाया गया था. 2006 में वह अपनी जेल में मृत पाये गये थे. हालांकि विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर पुतिन का हाल गद्दाफी जैसा हुआ तो रूस भी लीबिया बन जायेगा. इसे भी पढ़ें : शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-compared-modi-government-to-hitlers-rule-said-the-government-wants-to-end-the-nehru-gandhi-dynasty/">शिवसेना

ने मोदी सरकार की तुलना हिटलरशाही से की, कहा, नेहरू-गांधी वंश को  खत्म करना चाहती है सरकार

पुतिन को उनके आसपास के लोग एक कमजोर नेता मान रहे हैं

रूस की सेना और इंटेलिजेंस के पूर्व अधिकारी ने चेतावनी दी है कि व्लादिमीर पुतिन अगर यूक्रेन में हारे तो उनका अंजाम मुअम्मर गद्दाफी जैसा होगा. उन्होंने कहा कि व्लादिमीर पुतिन को उनके आसपास के लोग एक कमजोर नेता मान रहे हैं. पुतिन शिकारियों से घिरे हुए हैं. जल्द ही वह पुतिन पर हमला करेंगे. जान लें कि लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को विद्रोहियों ने पकड़ कर गोली मार दी थी. रूस के पूर्व सैन्य अधिकारी इगोर गिर्किन (Igor Girkin) ने व्लादिमीर पुतिन को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि बीमार पुतिन बहुत सॉफ्ट हो चुके हैं, जो युद्ध जीतने के लिए अच्छा नहीं है. बता दें कि इगोर रूसी सेना में कमांडर रह चुके हैं. पुतिन को क्रीमिया पर कब्जा करने में इगोर ने मदद की थी. गिर्किन ने कहा कि पुतिन को टीम में बदलाव करना चाहिए, क्योंकि चोर और बदमाश होने के साथ ही उन्होंने हर चीज में नाकामयाबी हासिल की है. इसे भी पढ़ें :  Swiss">https://lagatar.in/indians-money-in-swiss-bank-at-14-year-high-amount-reached-30500-crore-in-2021/">Swiss

Bank में भारतीयों के पैसे 14 साल के उच्चतम स्तर पर, 2021 में 30,500 करोड़ पहुंची रकम

गद्दाफी की तरह होगा पुतिन का अंत

Igor Girkin ने कहा कि सैन्य अभियान में विफलता मिलने के कारण सैन्य और सुरक्षा के लोग पुतिन के प्रति अपनी वफादारी खो रहे हैं. एक वीडियो में गिर्किन ने कहा कि खुफिया तंत्र पूरी तरह विफल हुआ है. राजनीतिक तौर पर भी और सैन्य तौर पर भी. उन्होंने कहा कि सेना सामान्य रूप से नहीं लड़ सकती क्योंकि लड़ने के लिए कुछ भी नहीं है. इसमें उन्होंने वार्निंग दी कि पुतिन का अंत गद्दाफी की तरह होगा और उनके अपने करीबी ही उन्हें मार डालेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp