ने मोदी सरकार की तुलना हिटलरशाही से की, कहा, नेहरू-गांधी वंश को खत्म करना चाहती है सरकार
पुतिन को उनके आसपास के लोग एक कमजोर नेता मान रहे हैं
रूस की सेना और इंटेलिजेंस के पूर्व अधिकारी ने चेतावनी दी है कि व्लादिमीर पुतिन अगर यूक्रेन में हारे तो उनका अंजाम मुअम्मर गद्दाफी जैसा होगा. उन्होंने कहा कि व्लादिमीर पुतिन को उनके आसपास के लोग एक कमजोर नेता मान रहे हैं. पुतिन शिकारियों से घिरे हुए हैं. जल्द ही वह पुतिन पर हमला करेंगे. जान लें कि लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को विद्रोहियों ने पकड़ कर गोली मार दी थी. रूस के पूर्व सैन्य अधिकारी इगोर गिर्किन (Igor Girkin) ने व्लादिमीर पुतिन को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि बीमार पुतिन बहुत सॉफ्ट हो चुके हैं, जो युद्ध जीतने के लिए अच्छा नहीं है. बता दें कि इगोर रूसी सेना में कमांडर रह चुके हैं. पुतिन को क्रीमिया पर कब्जा करने में इगोर ने मदद की थी. गिर्किन ने कहा कि पुतिन को टीम में बदलाव करना चाहिए, क्योंकि चोर और बदमाश होने के साथ ही उन्होंने हर चीज में नाकामयाबी हासिल की है. इसे भी पढ़ें : Swiss">https://lagatar.in/indians-money-in-swiss-bank-at-14-year-high-amount-reached-30500-crore-in-2021/">SwissBank में भारतीयों के पैसे 14 साल के उच्चतम स्तर पर, 2021 में 30,500 करोड़ पहुंची रकम

Leave a Comment