Ranchi: हरमू मुस्लिम पंचायत के पूर्व सदर मो शहादत हुसैन (78) वर्षीय का सोमवार को मगरिब के बाद निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर मिलते ही उनके अपने, पराये, दोस्त अहबाब, दूर दराज के रिश्तेदार समेत मुहल्लेवासियों का तांता लगने लगा. उनकी एक झलक पाने के लिये लोगों का मजमा देर रात जुटता रहा. कुछ रिश्तेदार झारखंड के बाहर के थे, इसलिये उनकी मिट्टी उस दिन रोक कर मंगलवार को जोहर की नमाज के बाद हरमू कब्रिस्तान में हुई. जनाजे की नमाज हरमू नूरानी मस्जिद के इमाम व खतीब मौलाना उमर फारुक ने पढ़ाई. जनाजे में पूर्व पार्षद अरुण कुमार झा, आमया संगठन के अध्यक्ष एस अली, हरमू मुस्लिम पंचायत के सेक्रेट्री महताब अहमद फारुकी, हाजी अब्दुल रज्जाक, हाजी दिल मोहम्मद, जमात के साथी मो जफर, मो भोला, मो अलाउद्दीन, मो सरफुल, मो नईम, मेराज अंसारी, अमित कुमार, दीलिप कुजूर समेत दिल्ली, जमशेदपुर, रामगढ़, खूंटी, सुकुरहुट्टु, रातू, मांडर, ब्रहंबे, इटकी, नवासराए, बाढू, ढीपाटोली, नगड़ी समेत हजारों लोग शरीक हुए. वे अपने पीछे धर्म पत्नी, तीन बेटे मोनू शाहिद हुसैन, सोनू जाहिद हुसैन, अरशद हुसैन, दो बेटी समेत नाती पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये.
अंजाने भी मीठी वाणी से घुल मिल जाते थे, ऐसे थे शहादत हुसैन
सादगी और मीठी वाणी के लिये लोग उन्हें बहुत पसंद करते थे. उनकी अनोखी आदत जिसे हमने भी परखा है. बड़े हो या छोटे सभी से आप जनाब से ही बात करते थे, वह भी मुसकुरा कर. उनकी बातचीत में एक अलग ही ललक होती थी. हर मिलने वाला कुछ ही देर में उनसे ऐसे घुल मिल जाते थे कि वहां से जाने का जी ही नहीं चाहता था. यह सब मीठी वाणी का ही कमाल था, जो कुदरत ने उन्हें तोहफे में बक्शी थी. बड़े से बड़े झगड़े को बहुत ही नरमी से प्यार से बातचीत कर उसका सुलह करा देते थे. इसलिये लोग उन्हें बहुत पसंद करते थे. आज उनके नहीं रहने से उनकी कमी बहुत खल रही है.
इसे भी पढ़ें – ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-entered-the-electoral-fray-in-delhi-offered-prayers-at-valmiki-temple-visited-dalit-colony/">
राहुल गांधी दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरे, वाल्मीकि मंदिर में पूजा की, दलित बस्ती गये हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q Twitter (X): https://x.com/lagatarIN google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment