Search

पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव आत्महत्या मामला : ग्रामीणों ने NH- 98 को किया जाम, SP के खिलाफ कर रहे नारेबाजी

Palamu : नावा बाजार के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव ने आत्महत्या की  खबर से दुखी ग्रामीण सड़क पर उतर आये है. ग्रामीणों ने NH- 98 को जाम कर दिया है. और वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे है. बता दें कि चार दिन पहले लालजी यादव को नावाबाजार थाना प्रभारी पद से निलंबित एसपी ने निलंबित कर दिया था. जिसके बाद आज सुबह उन्होने आत्महत्या कर ली. लालजी यादव रांची के बुढ़मू थाने में मालखाना का प्रभार देने गए थे वहां से वापस लौटने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली. लालजी यादव 2012 बेच के दारोगा थे. इसे भी पढ़ें -  मिलिए">https://lagatar.in/meet-the-girl-reporter-whose-video-telling-the-plight-of-the-roads-in-the-rain-created-a-ruckus-on-social-media/">मिलिए

बच्ची रिपोर्टर से, जिसके बारिश में सड़कों की दुर्दशा बताने वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया  धमाल

चार दिन पहले एसपी ने किया था निलंबित

बीते 06 जनवरी को एसपी चंदन सिन्हा ने नावा बाजार थाना प्रभारी लालजी यादव को निलंबित कर दिया था. लालजी यादव पर डीटीओ से अभद्र व्यवहार और वरीय अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन का आरोप था. एसपी को लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद एसपी ने लालजी यादव को निलंबित कर दिया था. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-former-police-station-in-charge-lalji-yadav-committed-suicide-in-the-police-station-campus/">पलामू

: पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव ने थाना कैंपस में की आत्महत्या, 4 दिन पहले एसपी ने किया था निलंबित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp