New Delhi : टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है. वो गुजरात से आ रहे थे. महाराष्ट्र के पालघर में दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. पालघर के एसपी ने हादसे की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि मिस्त्री मर्सिडीज कार से लौट रहे थे. पालघर में डिवाइडर से कार टकराने की वजह से जानलेवा हादसे होने की खबर है. उनकी कंपनी के निदेशक ने मौत की पुष्टि कर दी है. 54 वर्षीय साइरस मिस्त्री भारतीय मूल के सबसे सफल और ताकतवर कारोबारियों में से एक पलोनजी शापूरजी मिस्त्री के बेटे थे. उनका जन्म आयरलैंड में हुआ था. उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की थी. साइरस ने परिवार के पलोनजी ग्रुप में 1991 में काम करना शुरू किया था. इसे भी पढ़ें- बांका">https://lagatar.in/banka-attack-on-the-team-of-excise-department-who-went-to-raid-3-personnel-including-asi-injured/">बांका
: छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, ASI समेत 3 कर्मी घायल [wpse_comments_template] खबर अपडेट हो रही है
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार दुर्घटना में मौत

Leave a Comment