मंत्री राजनाथ सिंह का सनसनीखेज दावा, गांधी के कहने पर सावरकर ने अंग्रेजों के सामने डाली थी दया याचिका
यूएफओ ने परमाणु ठिकानों पर हथियार प्रणालियों को निष्क्रिय किया
इस क्रम में रॉबर्ट सालास ने दावा किया कि यूएफओ (UFO) ने परमाणु ठिकानों पर हथियार प्रणालियों को निष्क्रिय भी किया और फिर उन्होंने मिसाइलों को लॉन्च भी कर दिया. हालांकि, काउंटिंग शुरू होते ही लॉन्च को रोक लिया गया. सालास के अनुसार इस घटना से ठीक आठ दिन पहले 16 मार्च, 1967 को भी इसी तरह की घटना एक अन्य मिसाइल लॉन्च सिस्टम के साथ हुई थी. उनका दावा है कि एलियंस इस तरह तीसरा विश्व युद्ध करवा सकते थे. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/punjab-jathedar-of-akal-takht-said-christian-missionaries-are-running-a-forced-conversion-campaign-in-the-border-areas/">पंजाब : अकाल तख्त के जत्थेदार ने कहा, ईसाई मिशनरियां सीमावर्ती इलाकों में जबरन धर्मांतरण अभियान चला रही हैं
19 अक्टूबर को करने वाले हैं रहस्य उजागर
डेली स्टार के अनुसार रॉबर्ट सालास समेत चार पूर्व सैन्य अधिकारी परमाणु हथियारों के साथ यूएफओ के इन कथित हस्तक्षेप के मामलों के बारे में जानकारी देंगे. वे सरकारी दस्तावेजों का खुलासा करेंगे. कहा गया कि चारों पूर्व सैन्य अधिकारी 19 अक्टूबर 2021 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. चारों सैन्य अधिकारियों ने दावा किया कि एलियंस हाल के दशकों में कई घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं. इसे भी पढ़ें :UNSC">https://lagatar.in/in-unsc-india-gave-advice-to-the-world-saying-we-have-failed-to-recognize-the-formidable-forms-of-anti-hindu-religious-terror/">UNSCमें भारत ने दी दुनिया को नसीहत, कहा, हम हिंदू विरोधी धार्मिक आतंक के विकराल रूपों को पहचानने में विफल रहे [wpse_comments_template]
Leave a Comment