Ranchi : आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में अखिल झारखंड बुद्धिजीवी मंच के कार्यकारी अध्यक्ष रहे प्रख्यात भूगर्भशास्त्री एवं पूर्व कुलपति डॉ. एस.पी. सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुदेश महतो ने डॉ. सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. एस.पी. सिंह का पार्टी के साथ जुड़ाव दीर्घकालिक एवं उल्लेखनीय रहा है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वे हिमालयन यूनिवर्सिटी, ईटानगर और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के कुलपति रह चुके थे. इसके अतिरिक्त, उन्होंने सीआईटी, टाटीसिलवे के निदेशक और जे.एन. कॉलेज के प्राचार्य के रूप में भी अपनी सेवाएं दी थीं.आजसू पार्टी के बुद्धिजीवी मंच के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा. शिक्षा और सामाजिक चिंतन के क्षेत्र में उनका प्रभाव न केवल देश, बल्कि विदेशों तक भी रहा है.
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित गणमान्य लोग
श्रद्धांजलि सभा में आजसू पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश महतो के साथ पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर, राजेंद्र शाही मुंडा, सोहेल शाह, बनमाली मंडल, कौशिक चांद, डॉ. मुकुंद मेहता, शहजाद आलम, हरीश सिंह, देव शंकर, प्रह्लाद अग्रवाल, बबलू महतो, राजेश सिंह, रोहित प्रकाश प्रीत, शशि भूषण, दया शंकर झा, विज्ञान सिंह सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.सभी ने डॉ. सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों व कार्यों को स्मरण करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.