Lagatar Desk
Ranchi: कपिल सिब्बल देश के नामी वकीलों में से एक हैं. 9 अगस्त को उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर कुछ ऐसी बातें कही है, जिसने देश भर में सनसनी फैला दी है और नई चर्चा छेड़ दी है. सिब्बल ने यह कहने की कोशिश की है कि इस्तीफे के बाद से जगदीप धनखड़ लापता है. उनके बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल पा रहा है.
कपिल सिब्बल ने यह अंदेशा जताया है कि जगदीप धनखड़ को कहीं गायब तो नहीं किया गया है. उन्होंने कहा है- लापाता लेडीज के बारे में तो सुना था, लेकिन लापाता उपराष्ट्रपति के बारे में कभी नहीं सुना. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या जगदीप धनखड़ के बारे में पता लगाने के लिए क्या उन्हें हैबियस कॉर्पस दाखिल करना पड़ेगा.
उल्लेखनीय है कि गत 22 जुलाई को राज्यसभा का सत्र समाप्त होने के बाद जगदीप धनखड़ ने एक नाटकीय घटनाक्रमों के बीच इस्तीफा दे दिया था. जिसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे. सरकार की तरफ से इन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया गया. इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ कहीं दिखे हैं.
इस बीच अब सिब्बल ने यह खुलासा करके सनसनी फैला दी है कि इस्तीफे के बाद धनखड़ अपने सरकारी आवास में मौजूद नहीं है. उन्हें धनखड़ के परिवार या सहयोगियों से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है.
सिब्बल ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि वह पूर्व राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बारे में जानकारी सार्वजनिक करें. क्योंकि हमारे देश में राजनीतिक व्यक्तियों के गायब किये जाने की परंपरा नहीं रही है. ऐसा दूसरे देशों में होता रहा है. उनका इशारा पड़ोसी देश चीन की तरफ था.
Leave a Comment