Search

गिरिडीह-पचंबा सड़क निर्माण में देरी के खिलाफ फॉरवर्ड ब्लॉक ने खोला मोर्चा

Giridih : गिरिडीह-पचंबा सड़क निर्माण में हो रही देरी के खिलाफ ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की गिरिडीह इकाई ने मोर्चा खोल दिया है. मिशन स्कूल मैदान (मोहनपुर) में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की गई. पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव की ओर से बुलाई गई बैठक में क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और आंदोलन में पूरा सहयोग देने की घोषणा की. राजेश यादव ने कहा कि सड़क निर्माण में विलम्ब अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बैठक में निर्माण की समय सीमा तय कर `युद्धस्तर पर काम शुरू करने की मांग को लेकर 8 अप्रैल की सुबह गिरिडीह डीसी ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. 13 अप्रैल को कल्याणडीह से गिरिडीह तक सड़क किनारे दोनों तरफ मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. यदि फिर भी रास्ता नहीं निकला तो आगे के लिए रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मीटिंग में मौजूद लोगों को जिम्मेवारी दी गई. बैठक में फॉरवर्ड ब्लॉक के मनोज यादव, अन्ना मुर्मू, आनन्द झुनझुनवाला सहित संतोष कुमार, विनोद दास, गोपाल जी, बलराम कुमार, आनंद झुनझुनवाला, शोएब अंसारी, हलीम अंसारी, आशिफ अंसारी, दिलीप कुमार, बाली कुमार, सरफराज अंसारी, मो. निजामुल, अनिल कुमार दास, होमेदुल्लाह, श्रीपति हेंब्रम, ज्योति किरण हेंब्रम, शांति सोरेन, सुनीता मरांडी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : अगले">https://lagatar.in/in-the-next-eight-months-14-ias-including-the-chief-secretary-and-four-divisional-commissioners-will-retire/">अगले

आठ महीने में मुख्य सचिव, चार प्रमंडलीय आयुक्त सहित 14 IAS हो जाएंगे रिटायर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp