Giridih : गिरिडीह-पचंबा फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर ‘ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को गिरिडीह समाहरणालय पहुंचकर डीसी के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधमंडल का नेतृत्व संगठन के नेता सह पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव कर रहे थे. सदस्यों ने डीसी की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता को ज्ञापन सौंपकर 4 प्रमुख बिंदुओं पर वार्ता की. अपर समाहर्ता ने इस मामले में संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को तलब करने की बात कही.
पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव ने कहा कि फोरलेन के निर्माण में देरी होने लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर सड़क किनारे स्थित सैकड़ों दुकानदारों, प्रतिष्ठानों, स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों व मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. सड़क खोद कर छोड़ देने से सीमेंट युक्त धूल उड़ रही है. पानी छिड़काव की महज खानापूर्ति की जा रही है. संवेदक से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी व जन प्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़क निर्माण में तेजी नहीं लाई गई, तो 13 अप्रैल से आंदोलन के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी. मौके पर मनोज यादव, प्रमोद सिन्हा, अधिवक्ता बलराम कुमार, अन्ना मुर्मू, ज्योति किरण हेंब्रम, रेशमई सोरेन, सुनीता मरांडी, सागर कुमार सिन्हा, महेश प्रसाद निराला, शंभू तुरी, संजय यादव, पंकज वर्मा, रवि यादव, संतोष रजक, चंदन कुमार, मुकेश यादव आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने की है योजनाः संजय सेठ