हॉस्पिटल आदित्यपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट बताया जाता है कि घटनास्थल पर 3 जोड़ी चप्पल, दो साइकिल और तीन कपड़े बरामद हुए थे. इससे 3 बच्चों की डूबने की आशंका लगाई जा रही थी. जिसके बाद खोजबीन की गयी. इसमें दो बच्चों के शव को पानी से निकाला गया था. वहीं तीसरे बच्चे की खोज की जा रही थी. जब लोगों को पता चला को भीड़ लग गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने दो शव को बरामद कर लिया था. देखें वीडियो-
सेक्टर 9 के थे तीनों बच्चे
दोनों बच्चों की पहचान कर ली गई थी. दोनों सेक्टर 9 के स्ट्रीट 18 और 19 के रहनेवाले थे. 12 वर्ष और 14 वर्ष के इन बच्चों के नाम गौरांग और शिबू हैं. तीसरे बच्चे के शव को भी आज बरामद कर लिया गया. इसकी पहचान सेक्टर 9 के ही स्ट्रीट संख्या 20 के 11 वर्षीय पीयूष कुमार रूप में की गयी. इसे भी पढ़ें-लोक">https://lagatar.in/development-of-1500-km-road-under-public-private-partnership-monitoring-will-be-done-with-svp/36578/">लोकनिजी भागीदारी के तहत 1500 किमी सड़क का विकास, SVP से होगी निगरानी
पीयूष केपिता दिहाड़ी मजदूर हैं
इसके पिता का नाम विवेकानंद यादव है. वे एक दिहाड़ी मजदूर हैं. पुलिस ने जांच कर शव परिजनों को सौंप दिया. बच्चे का शव घर में आते ही पूरे मोहल्ले में मातम छा गया. परिजनों को समझ नहीं आ रहा है कि वे बच्चे वहां कैसे चले गये. इसे भी पढ़ें-JPSC">https://lagatar.in/jpscs-combined-civil-service-high-court-cases-age-limit-students-petitioned/36628/">JPSCकी कम्बाइंड सिविल सेवा में उम्र सीमा का मामला पहुंचा हाइकोर्ट, छात्रों ने दायर की याचिका

Leave a Comment