Search

छतरपुर एसडीओ ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को दिये निर्देश

Chhatarpur (Palamu): छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने छतरपुर अनुमंडल के प्रखंडों का दौरा किया. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सरकार आपके द्वार आपके अधिकार कार्यक्रम को लेकर छतरपुर अनुमंडल के चारों प्रखंड के पदाधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सरकार ने जनहित के तहत कार्यक्रम आयोजित किया है. इसमें सारे अनुमंडलों को शामिल किया गया है. इसमें पिपरा प्रखंड के छह पंचायत में 16 नवंबर से कार्यक्रम किये जायेंगे. इसे भी पढ़ें-   श्याम">https://lagatar.in/huge-trail-tour-at-chandil-bazaar-on-shyam-janma-utsav/">श्याम

जन्मोत्सव पर चांडिल बाजार में निकली विशाल निशान यात्रा        

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किये जायेंगे

कहा कि हरिहरगंज के 8 पंचायतों में भी 16 नवंबर से कार्यक्रम किये जायेंगे. छतरपुर के बीस पंचायत में व नौडीहा बाजार के 12 पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किये जायेंगे. इस दौरान पेंशन, राशनकार्ड, नए मनरेगा जॉब कार्ड और कंबल वितरण समेत कई कार्यक्रम किये जायेंगे. इस दौरान पंचायत से अयोग्य राशनकार्डधारी से उनका नाम भी हटाया जाएगा. कहा कि लंबित दाखिल खारिज के मामले भी इस दौरान निपटाये जाएंगे. इसमें पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे. इसे भी पढ़ें- महुदा">https://lagatar.in/repair-of-road-from-mahuda-mor-to-pipratand-village/">महुदा

मोड़ से पिपराटांड़ गांव तक सड़क की हुई मरम्मत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp