जन्मोत्सव पर चांडिल बाजार में निकली विशाल निशान यात्रा
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किये जायेंगे
कहा कि हरिहरगंज के 8 पंचायतों में भी 16 नवंबर से कार्यक्रम किये जायेंगे. छतरपुर के बीस पंचायत में व नौडीहा बाजार के 12 पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किये जायेंगे. इस दौरान पेंशन, राशनकार्ड, नए मनरेगा जॉब कार्ड और कंबल वितरण समेत कई कार्यक्रम किये जायेंगे. इस दौरान पंचायत से अयोग्य राशनकार्डधारी से उनका नाम भी हटाया जाएगा. कहा कि लंबित दाखिल खारिज के मामले भी इस दौरान निपटाये जाएंगे. इसमें पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे. इसे भी पढ़ें- महुदा">https://lagatar.in/repair-of-road-from-mahuda-mor-to-pipratand-village/">महुदामोड़ से पिपराटांड़ गांव तक सड़क की हुई मरम्मत [wpse_comments_template]
Leave a Comment