धनबाद में मिले चार कोरोना संक्रमित, 17 एक्टिव केस
Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) धनबाद जिले में 23 जुलाई को चार कोरोना से संक्रमित मिले. वही पांच संक्रमित ठीक होकर घर लौटे. चार मरीज मिलने और पांच डिस्चार्ज होने के बाद कुल 17 एक्टिव केस बचे हैं. स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों के अनुसार 361 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया, जिसमे 404 सैंपल जांच की गई. 96 लोगों की जांच आरटीपीसीआर से हुई है. 305 लोगों की जांच रैट किट से और 3 लोगों की ट्रू-नेट से जांच की गई. कतरास से दो संक्रमित मिले. जिसमे 51 वर्षीय पुरुष और 21 वर्षीय युवक पैथ-काइंड में आरटी-पीसीआर से जांच में पॉजिटिव मिला. हिल कॉलोनी के 44 वर्षीय महिला ने रेलवे अस्पताल में आरएटी से जांच कराई. इसके अलावा बिसुनपुर का 60 वर्षीय बुजुर्ग सदर अस्पताल में जांच के बाद पॉजिटिव पाया गया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment