Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला निरंतर जारी है. मंगलवार को शहर के कदमा, जुगसलाई, गोलमुरी और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से चार लोग संक्रमित पाए गए हैं. इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. दूसरी ओर आज दो लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हालांकि ठीक होने की अपेक्षा मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण एक्टिव केस बढ़कर 22 हो गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने बताया कि मंगलवार को जिले के अलग-अलग केंद्रों पर 4500 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटीजन के 1018, ट्रूनेट के 331 और आरटीपीसीआर के 3151 सैंपल शामिल हैं. हालांकि मंगलवार को 6407 सैंपल की जांच की गई. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-pmo-worker-held-hostage-sister-shows-fear-of-weapon-theft-in-the-house/">सरायकेला
: पीएमओ कर्मी को बंधक बना और बहन को हथियार का भय दिखा घर में की चोरी इसमें चार पॉजिटिव केस मिले. दूसरी ओर बुधवार को जिले के शहरी और ग्रामीण केद्रों पर पूर्व की तरह टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे. शहरी क्षेत्र में 27 और ग्रामीण में 71 सेंटर पर टीकाकरण होगा. वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कहा कि जिले के शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों के ससमय टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है. इस दिशा में लगातार वॉक इन मोड में टीकाकरण सेंटर का संचालन किया जा रहा है ताकि लोग सेंटर पर आकर ऑन स्पॉट पंजीकरण कराते हुए टीकाकरण कराएं. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर में मंगलवार को मिला चार कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस बढ़कर हुआ 22

Leave a Comment