आपराधिक वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी
एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कालू पासवान गिरोह के अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सुग्गी में जुटे हैं. एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी झारखंड और बिहार में हथियार के बल पर कई घटना को अंजाम दे चुके हैं. इसे भी पढ़ें - बंधु">https://lagatar.in/ed-begins-investigation-against-tirkey-the-court-has-sentenced-in-the-disproportionate-assets-case/">बंधुतिर्की के खिलाफ ईडी ने जांच शुरू की, आय से अधिक संपत्ति मामले में अदालत ने सुनाई है सजा [wpse_comments_template]

Leave a Comment