alt="" width="960" height="985" />

ओरमांझी जू में बाघिन गौरी के नीचे दबे चार शावक, रेस्पिरेटरी सिस्टम कोलेप्स होने से मौत

Ranchi : रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान में चार शावकों की मौत हो गयी. बाघिन मां गौरी के करवट लेने से शवक उसके नीचे दब गये थे. जिससे उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, बाघिन गौरी ने पहली बार 4 शावकों को जन्म दिया था. गौरी ने 10 मई की रात को एक और 11 मई को तीन शावकों को जन्म दिया था. जन्म के बाद ही बाघिन के करवट लेने से शावक उसके नीचे दब गये. रेस्पिरेटरी सिस्टम कोलेप्स होने से चारों की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद चारों शावकों को जू के भीतर बने दाहगृह में जलाया गया. गौरी बाघिन अभी ठीक है. इस बात की जानकारी ओरमांझी जू के डॉक्टर ओम प्रकाश शाहू ने दी.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/b12979e9-8794-45a5-86df-0409b42798da-e1715752651225.jpeg"
alt="" width="960" height="985" />
alt="" width="960" height="985" />