Search

सरला बिरला विश्वविद्यालय में चार दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला का समापन

Ranchi : सरला बिरला विश्वविद्यालय में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की ओर से चार दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला सह अभ्यास वर्ग का सोमवार को समापन हो गया. कार्यशाला संयोजक डॉ. विजय सिंह ने बताया कि इस अभ्यास वर्ग में न्यास के विभिन्न प्रांतों के चयनित कार्यकर्ताओं को निमंत्रित किया गया था. इस दौरान न्यास की कार्य पद्धति, कार्य शैली, प्रवास, पंचपरिवर्तन (कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य बोध, स्वदेशी व स्वबोध) समन्वय जैसे व्यवहारिक विषयों पर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई. शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय संयोजक ए. विनोद ने बताया कि आगामी 16-17 अगस्त  को प्रचार-प्रसार की राष्ट्रीय बैठक दिल्ली में आयोजित की जाएगी.  13 से 15 सितंबर को चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास के विद्यालय व महाविद्यालय स्तर की राष्ट्रीय कार्यशाला रायपुर में आयोजित की जाएगी. वहीं 21 और 22 सितंबर को पर्यावरण विषय की राष्ट्रीय बैठक उदयपुर तथा 18 और 19 अक्टूबर  को राष्ट्रीय संचालन समिति की बैठक गुजरात के सोमनाथ में आयोजित की जाएगी.

प्रयागराज में होगा ज्ञान महाकुंभ का आयोजन

इस वर्ष देशभर के चार भागों में होने वाले ज्ञान कुंभ नवम्बर-दिसम्बर में आयोजित किए जाएंगे. उत्तर क्षेत्र का कुंभ हरिद्वार, पश्चिम का कर्णावती, पूर्व का नालंदा और दक्षिण के पुडुचेरी में आयोजित होगा. प्रयागराज में होने वाले ज्ञान महाकुंभ का आयोजन 7,8 और 9 फरवरी 2025 को होगा.इस ज्ञान महाकुंभ से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु किए जा रहे प्रयासों को बल मिलेगा.

कई विश्वविद्यालयों के कुलपति हुए शामिल

अभ्यास वर्ग में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अजय तिवारी, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति राजेश वर्मा, एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक गौतम सूत्रधार, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अंज़िला गुप्ता, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के कुलपति प्रो मुकेश वर्मा आई.ई.एस. विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. राजेश सिंह तोमर, बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एम. के. सिंह, वाईबीएन विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति रामजी यादव, साईंनाथ विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति प्रो. एसपी अग्रवाल, झारखंड प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डी. के. सिंह, अर्का जैन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अंगद तिवारी, आइसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मुनीश गोविंद उपस्थित थे.       [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp