Search

बरही में चार दिवसीय विशेष कृषि ऋण माफी शिविर 9 जनवरी से

Barhi : राज्य सरकार के कृषि ऋण माफी योजना के तहत बरही प्रखंड में करीब 8800 कृषकों का कृषि ऋण माफ किया जाना है. परंतु अब तक मात्र 3464 कृषकों ने ई-केवाईसी करवाया है. करीब 5500 किसानों का ई-केवाईसी अभी भी किया जाना है. यह जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) आजाद सिंह ने बताया कि ऋण माफी के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाकर एक रुपए का टोकन कटवाना अनिवार्य है. यह टोकन सभी प्रज्ञा केंद्र से निर्गत किए जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें– कैसे">https://lagatar.in/how-can-anyone-say-that-the-president-has-been-appointed-on-compassion-the-supreme-court-should-take-suo-moto-cognizance-jmm/">कैसे

कोई कह सकता है कि राष्ट्रपति की नियुक्ति अनुकंपा पर हुई है, सर्वोच्च न्यायालय स्वतः संज्ञान ले : झामुमो
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/bbbb-4-300x300.jpg"

alt="" width="300" height="300" />

ई-केवाईसी को लेकर विशेष अभियान

प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) आजाद सिंह ने बताया कि इसके लिए पंचायत में सोमवार से गुरुवार तक ई-केवाईसी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए सभी कृषक मित्रों को शत प्रतिशत ई-केवाईसी करवाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने सभी केसीसी धारकों से भी ई-केवाईसी कराने की अपील की है. बीएओ ने बताया यह अंतिम मौका है. उसके बाद संभवतः किसानों को केसीसी माफी का मौका नहीं दिया जा सकेगा. इसे भी पढ़ें– कोडरमा">https://lagatar.in/after-the-tweet-in-the-koderma-railway-station-premises-the-100-feet-high-tricolor-started-waving-gracefully/">कोडरमा

रेलवे स्टेशन परिसर में ट्वीट के बाद 100 फीट ऊंचा तिरंगा शान से लहराने लगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp