Ranchi : झारखंड का अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) पोक्सो एक्ट को लेकर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. जो आज 25 जून से शुरू होकर 28 जून तक चलेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न हितधारकों जैसे चिकित्सकों, बाल कल्याण समिति और न्यायपालिका के सदस्यों और अध्यक्ष के सहयोग से अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय होटवार में किया जा रहा है.
(पढ़ें, हाजीपुर">https://lagatar.in/hajipur-tanker-explodes-after-ammonia-gas-leak-in-dairy-factory/">हाजीपुर
: डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव के बाद टैंकर फटा, एक की मौत, 35 से ज्यादा बीमार, पटना की विशेष टीम जांच के लिए रवाना) 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Untitled-5-20.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
इन महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा
- विक्टिम कंपनसेशन
- पॉक्सो एक्ट 2020
- बायोलॉजिकल एविडेंस
- चाइल्ड पोर्नोग्राफी
- पॉस्को केस के जांच के लिए एसओपी
- डीएनए, फिंगरप्रिंट
- सीडब्ल्यूसी की भूमिका
इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-train-accident-in-bankura-collision-between-two-goods-trains-12-coaches-derailed-driver-injured/">पश्चिम
बंगाल : बांकुड़ा में दो मालगाड़ी की टक्कर, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, ड्राइवर जख्मी [wpse_comments_template]
Leave a Comment