Search

हजारीबाग जिले में मिले डेंगू के चार मरीज, फिलहाल सभी स्वस्थ

दूसरे राज्य से आए थे चार लोग, एक के कोचिंग संस्थानों में बाहर से आते हैं विद्यार्थी क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी ने टीम के साथ डेंगू प्रभावित गांव का लिया जायजा, लोगों की कराई स्वास्थ्य जांच Chouparan : हजारीबाग जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्राप्त सूचनानुसार अब तक जिले में कुल चार डेंगू के मरीज की पुष्टि हुई है. इनमें से तीन व्यक्ति अन्य राज्यों से आए थे, जबकि एक व्यक्ति जो विगत कई माह से किसी अन्य राज्य में नहीं गए. लेकिन उनके कोचिंग संस्थान में विभिन्न क्षेत्रों से छात्रों का आना जाना होता है. वर्तमान में चारों मरीज बिल्कुल स्वस्थ हैं. इधर डेंगू मरीजों की पुष्टि होने के बाद उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी ने शनिवार को टीम के साथ डेंगू प्रभावित गांव का जायजा लेते हुए लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई. उन्होंने सीएचसी चौपारण अंतर्गत वैधी मोड़ निवासी डा. सतीश कुमार सिंह (40 वर्ष) और महूदी तिलैया निवासी 18 वर्षीय चितरंजन यादव की जांच कराई. दोनों डेंगू पॉजिटिव पाये गए थे. जांच के क्रम में पाया गया कि डेंगू पॉजिटिव डॉ. सतीश कुमार सिंह वर्तमान में बिल्कुल स्वस्थ हैं. इस दौरान उनके परिजनों एवं पड़ोसियों से भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई. इसे भी पढ़ें :धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-fir-is-being-investigated-against-congress-leader-ranvijay-singhs-son/">धनबाद:

कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के बेटे पर एफआईआर की हो रही है जांच

कोई भी डेंगू पीड़ित व्यक्ति ज्वर पीड़ित नहीं पाए गए

जानकारी के क्रम कोई भी व्यक्ति ज्वर पीड़ित नहीं पाए गए. वहीं ग्राम महूदी तिलैया में निरीक्षण के क्रम में चितरंजन यादव से मिलकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि वे पिछले छह माह से कोटा राजस्थान में कोचिंग कर रहे थे. एक सप्ताह पहले कोटा में बुखार आने के बाद वह डॉ. यशस्वी गौतम के पास इलाजरत रहे. तबीयत में कोई सुधार नहीं होने के कारण वह 20 अगस्त को चौपारण लौट आए. यहां स्वास्थ्य विभाग ने उनके रक्त का नमूना लेकर जांच कराई. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में जांचोपरांत एनएस वन एजी अलिसा पॉजिटिव पाया गया. वर्तमान में वह भी बिल्कुल स्वस्थ्य है. उन्हें डेंगू से बचाव एवं स्वास्थ्य एवं संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए. दोनों व्यक्तियों के परिजनों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न होने पर अविलंब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चौपारण से संपर्क करने की सलाह दी गई है. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/devdatta-saha-became-sawan-queen-at-evas-sawan-milan-ceremony/">रांची

: ईवा के सावन मिलन समारोह में देवदत्ता साहा बनीं सावन क्वीन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp