Search

चार DSP का ट्रांसफर रूका, बुधवार को 66 पुलिस अफसरों का हुआ था तबादला

Ranchi: राज्य सरकार ने बुधवार को 66 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया था. लेकिन चार डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों का तबादला रोक दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा 62 डीएसपी का ही मूवमेंट ऑर्डर जारी किया गया है. जिन डीएसपी का मूवमेंट ऑर्डर रोका गया है उनमें पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत रहे डीएसपी राजकुमार मेहता,  विकासचंद्र श्रीवास्तव, दीपक कुमार और जैप 2 में पदस्थापित मुकेश कुमार महतो शामिल हैं. ऐसे में राजकुमार मेहता, विकासचंद्र श्रीवास्वत और दीपक कुमार पुलिस मुख्यालय में रहेंगे. इसके अलावा डीएसपी मुकेश कुमार महतो जैप 2 में रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- राज्य">https://lagatar.in/66-dsp-transferred-to-state-animesh-naithani-becomes-khalaris-new-ds/70083/">राज्य

के 66 DSP का तबादला,अनिमेष नैथानी बने खलारी के नए डीएसपी

66 पुलिस अफसरों का हुआ था तबादला

राज्य सरकार ने 66 डीएसपी का तबादला कर दिया गया था. इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार की शाम को जारी की गई थी. राज्य सरकार ने प्रदेश के एक आइपीएस अधिकारी, 62 डीएसपी स्तर के पदाधिकारी व तीन एएसपी अभियान के पद पर पदस्थापित सीआरपीएफ के उप समादेष्टा स्तर के पदाधिकारियों का तबादला कर दिया था. स्थानांतरित डीएसपी में कई ऐसे थे. जो पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp