Search

झारखंड कैडर के चार आईपीएस केंद्र में डीआईजी रैंक में हुए इंपैनल

Saurav Singh

Ranchi : झारखंड कैडर के 2006 बैच के चार आइपीएस अधिकारी केंद्र में डीआईजी रैंक में इंपैनल हो गए हैं. केंद्र सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पूरे देश के 2001 व 2006 बैच के आइपीएस अधिकारियों के लिए डीआईजी व डीआईजी समानांतर पद पर विचार किया था, जिनमें पूरे देश के 104 आइपीएस अधिकारी डीआईजी रैंक में इंपैनल हुए हैं. इनमें झारखंड कैडर के 2006 बैच के चार आइपीएस अधिकारियों को डीआईजी रैंक में इंपैनल किया गया है, जिनमें ए विजया लक्ष्मी, क्रांति कुमार गडि़देशी, अनूप टी मैथ्यू और माइकल राज एस शामिल है.

डीआईजी रैंक में इंपैनल हुए तीन आईपीएस है केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

झारखंड कैडर के 2006 बैच के जो 4 आईपीएस केंद्र में डीआईजी रैंक में इंपैनल हुए हैं, उनमें तीन आईपीएस वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. जबकि एक झारखंड में पदस्थापित हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में क्रांति कुमार गडि़देशी बीपीआरएंडडी एसपी के पद पर पदस्थापित हैं. माइकल राज एस सीबीआई चेन्नई में एसपी के पद पर पदस्थापित हैं और अनूप टी मैथ्यू सीबीआई मुंबई में एसपी के पद पदस्थापित हैं. इसके अलावा ए विजया लक्ष्मी झारखंड में डीआईजी कार्मिक के पद पर पदस्थापित है.

 डीजी एसएन प्रधान और एडीजी अनिल पालटा भी केन्द्र में हुए थे इंपैनल

हाल के महीनों में झारखंड के डर के दो आईपीएस अधिकारी केंद्र में डीजी और एडीजी रैंक में इंपैनल हुए हैं. बीते 11 फरवरी को झारखंड कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान केंद्र में डीजी रैंक में इंपैनल हो गए थे. वर्तमान में एसएन प्रधान केंद्र में एनडीआरएफ के डीजी के पद पर पोस्टेड हैं. वहीं बीते 4 फरवरी को झारखंड कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल पालटा केंद्र में एडीजी रैंक में इंपैनल हो गए थे. अनिल पालटा वर्तमान में सीआईडी एडीजी के पद पर पदस्थापित है. 

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp