Chaibasa : चाईबासा से 30 किमी दूर हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केनपोसी गांव में शुक्रवार रात को एक ही परिवार के चार लोगों की अज्ञात अपराधियों ने जघन्य हत्या कर दी, जिसमें एक छह साल का बच्चा भी है. इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. परिवार के चारों सदस्यों की हत्या कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार करके की गई है. सभी शवों को घर से ही बरामद किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, केनपोसी गांव के एक ही परिवार के ओनामुनी खंडाईत (26), उसकी पत्नी मानी खंडाईत (22), उसके पुत्र मुगरू खंडाईत (6) तथा भाई गोबरो खंडाईत (22) की हत्या हुई है. [caption id="attachment_164165" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/hat-300x126.jpg"
alt="" width="300" height="126" /> इसी घर में की गई परिवार के चार लोगों की हत्या.[/caption]
एसपी ने कहा, हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा
सदर अस्पताल में देर शाम तक चारों शव का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. इस मामले एसपी अजय लिंडा ने गंभीरता से जांच करने का आदेश डीएसपी को दिया है. साथ ही इस अपराध में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होने की बात कही. एसपी ने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा. एसपी ने आपसी रंजिश पर हत्या होने की बात कही है. इधर, गांव में चारों शव को ग्रामीण व परिजनों ने मिलकर दफना दिया.
पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे में थे
इस जघन्य हत्याकांड में हाटगम्हरिया पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह सभी ग्रामीण हैं. पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड के आरोपी नशे में थे. मुख्य आरोपी अब भी फरार है. इस तरह की घटना जघन्य है. जल्द ही मुख्य अरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार हत्या करने वाले आसपास का ही बताया गया. पुलिस को आसपास के लोगों पर ही शक है जिसके आधार पर पुलिस पूछताछ कर रही है. पड़ोसियों के मुताबिक शुक्रवार रात दस बजे तक सभी खा-पीकर सो गये थे. सुबह जब वे उठे तो देखा की सभी का शव पड़ा हुआ है.
सभी की हत्या कुल्हाड़ी से मार कर हुई
परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कुल्हाड़ी से मार कर की गयी है. गर्दन पर वार किया गया है. छह वर्षीय बच्चे की भी हत्या उसके गर्दन पर धारदार हथियार से वार करके की गई है. इसी तरह ओनामुनी खंडाईत, मानी खंडाईत तथा गोबरो खंडाईत की भी हत्या कुल्हाड़ी से ही की गई है. पुलिस ने घटना स्थल पर किसी तरह का हथियार को बरामद नहीं किया है.
एक माह में क्षेत्र में आठ लोगों की हो चुकी हत्या
हाटगम्हरिया क्षेत्र में पिछले एक माह के दौरान आठ लोगों की हत्या हो चुकी है. हालांकि दो लोगों की हत्या का मामला पुलिस ले सुलझा लिया है और अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन अब भी अन्य दो लोगों की हत्या करने वाले अपराधियों का तलाश जारी है. अब यह ताजा घटना शुक्रवार देर रात को हो गयी. जिसकी जांच करने में पुलिस जुटी है. लगातार हत्या की वारदात होने से ग्रामीणों में दहशत फैल गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment