Dhanbad : जमशेदपुर के रामदास भट्ठा कम्युनिटी सेंटर मैदान में संपन्न झारखंड राज्य अंतर जिला पुरुष एवं महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप की विजेता धनबाद पुरुष वॉलीबॉल टीम से 4 और उपविजेता महिला टीम से दो खिलाड़ियों का चयन झारखंड यूथ टीम में हुआ है. यह जानकारी धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने 7 अप्रैल गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि झारखंड पुरुष वॉलीबॉल टीम में जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनमें सुमन यादव, अजय कुमार, आदर्श राज सिंह, राहुल खत्री एवं महिलाओं में अनुपम प्रिया और कृति दुबे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ी 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक उत्तराखंड की रुद्रपुर में आयोजित होने वाली 26 वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. खिलाड़ियों को संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी, प्रमोद कपूर, शैलेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, सूरज प्रकाश, जुबेर आलम, डीएन आचार्य, वीरेंद्र कुमार पांडे, निर्मल सिंह, त्रिदीप बनर्जी, प्रशांत बनर्जी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-lighter-khaini-chilam-and-sharp-weapons-found-in-childrens-correctional-home/">धनबाद
: बाल सुधार गृह में मिले लाइटर, खैनी, चिलम और धारदार हथियार [wpse_comments_template]
धनबाद के चार पुरुष एवं दो महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी का झारखंड यूथ टीम में चयन

Leave a Comment