बिरसानगर के नन्हे तिवारी की हत्या में शामिल चार बदमाश पकड़ाये

Jamshedpur : बिरसानगर जोन संख्या तीन मछली मार्केट के पास ब्राउन शुगर तस्करी मामले के आरोपी अनिकेत तिवारी उर्फ नन्हे तिवारी की गला काटकर हत्या करने के मामले में चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस अभी इसका खुलासा नहीं कर रही है. घटना मंगलवार देर रात की थी. पूछताछ में ये बात सामने आई कि आपसी वर्चस्व और रंजिश में ही नन्हे तिवारी की हत्या की गई थी. हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं. संभवतः शुक्रवार को पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है. आपको बता दें की मृतक आर्म्स एक्ट मामले में पहले जेल जा चुका था. ब्राउन शुगर बेचने के मामले में उसके खिलाफ दस दिन पहले सिदगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें उसकी तलाश पुलिस को थी. उसकी हत्या मामले में मृतक के पिता गणेश तिवारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ बिरसानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment