Search

साकची मुर्गा लाइन में दिल्ली के युवक से चार बदमाशों ने 27 हजार लूटे

Jamshedpur : साकची थाना इलाके में अवैध शराब बिक्री के कारण रात में होने वाली आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. रविवार रात मुर्गा लाइन में चार बदमाशों ने दिल्ली से काम के लिए आए दिनेश के साथ लूटपाट की. युवक से नकद की लूट की गई. घटना के बाद सभी बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित मदद के लिए चिल्लाता रहा पर उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया.

पुलिस ने कहा-शराब के नशे में मारपीट की घटना

पीड़ित ने अपने परिचित को फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिचित उसे साकची थाने ले गए. साकची थाना में उसने पुलिस को रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई. सौरभ ने बताया कि वह दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 5 का रहने वाला है और जमशेदपुर में ओजोन हार्डवेयर कंपनी में एएसएम के पद पर कार्यरत है. आज जमशेदपुर में उसका पहला दिन है. वह 50 हजार रुपए नकद लेकर निकला था. रामलीला मैदान के पास उसने दो बीयर ली और मुर्गा लाइन में गया. वहां उसके पास दो युवक आए और मारपीट करने लगे. वह आस-पास के लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा पर कोई भी उसे बचाने नहीं आया. चारों युवकों ने उसके एक जेब में रखे 27 हजार रुपए लूटे और फरार हो गए. साकची पुलिस के अनुसार शराब के नशे में मारपीट की घटना हुई है. आपको बता दें कि साकची टीना शेड के पास मंडी में गुप्ता होटल, मुर्गा लाइन, आमबगान आदि इलाकों में रात भर शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. रात्रि गश्ती टीम, पीसीआर वाहन इस मामले से अंजान नहीं है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp