Search

बिहार के गया के कुंभना में कोबरा बटालियन के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये

Palamu: जिले से सटे बिहार के गया के कुंभना इलाके में मंगलवार को कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें टॉप के चार नक्सली मारे गये. इस दौरान बटालियन ने मौके से तीन AK- 47 और एक इंसास समेत कई हथियार बरामद किये. मारे गए नक्सलियों के नाम शिवपूजन यादव, उदय पासवान, अमरेश भोक्ता और सीता भूइयां हैं. देखें वीडियो-  

शिवपूजन और सीता भूइयां पर झारखंड पुलिस ने रखा था पांच लाख इनाम

बताया जाता है कि गया में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गए शिवपूजन यादव और सीता भूइयां पर झारखंड पुलिस ने पांच लाख का इनाम घोषित किया था. लंबे समय से दोनों नक्सलियों की झारखंड पुलिस को तलाश थी. इसे भी पढ़ें-इरफान">https://lagatar.in/irfan-ansari-told-devghar-civil-surgeon-the-agent-of-rss-bhanu-calls-irfan-the-sleeper-agent-of-isi/38411/">इरफान

अंसारी ने देवघर सिविल सर्जन को बताया RSS का एजेंट, भानू ने इरफान को कहा ISI का स्लीपर एजेंट बता दें कि बिहार के गया में तैनात कोबरा बटालियन को सूचना मिली थी कि गया के कुंभना इलाके में नक्सलियों का एक बड़ा दस्ता रूका हुआ है. सूचना के बाद कोबरा बटालियन और स्थानीय सीआरपीएफ ने अभियान शुरू किया. टीम जैसे ही कुंभना इलाके में पहुंची माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में कोबरा ने भी फायरिंग किया. दोनों तरफ से करीब दो घंटे तक गोलियां चली. मुठभेड़ के बाद कोबरा ने सर्च अभियान में चार नक्सलियों का शव बरामद किया. इसे भी पढ़ें- गैंगरेप">https://lagatar.in/4-minors-convicted-in-gangrape-with-minor-court-sentenced-to-life-imprisonment/38327/">गैंगरेप

में 4 नाबालिग दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा बताया जाता है कि सभी मारे गये नक्सली दस्ते में अच्छी पकड़ रखते थे. इनके मारे जाने से इलाके में नक्सलियों की ताकत पर असर पड़ने की बात कही जा रही है. पुलिस की कोशिश है कि इसी तरह से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर इलाके से उनके प्रभाव को खत्म किया जाय. इसे भी पढ़ें-2">https://lagatar.in/mubarak-khans-wife-meets-chief-minister-with-2-ministers-4-mla-seeking-help/38399/">2

मंत्री, 4 विधायक संग दिवगंत मुबारक खान की पत्नी ने मुख्यमत्री से की मुलाकात, मुआवजा व नौकरी की मांग

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp