Ranchi : झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड राज्य में द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई. उन्हें कार्यक्रम का ब्योरा देते हुए अपेक्षित सहयोग की मांग की. राजनीतिक दलों द्वारा यह सुझाव दिया गया कि लोगों को जागरूक करने के लिए वार्ड स्तर पर सभी मतदान केंद्रों पर बैठक आयोजित की जाए. उनके दिए गए सुझावों पर 6 अगस्त से लगातार, बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ के माध्यम से राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, पूर्व वार्ड पार्षद, गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की जा रही है. इस बैठक का निरीक्षण निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, अतिरिक्त सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है.
इस बैठक में लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने और स्थानांतरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. एसडीओ के निर्देश पर रांची विधानसभा क्षेत्र के सभी अपार्टमेंट में बीएलओ के माध्यम से शाम के 3 बजे से लेकर 5 बजे तक कैंप आयोजित करते हुए नए प्रपत्र 6, 7, 8, संग्रहित किया जा रहा है. अब तक 35 अपार्टमेंट में सफलतापूर्वक कैंपों का आयोजन किया जा चुका है. कैंप के माध्यम से कुल 207 नए आवेदन मिले.
इसे भी पढ़ें – जयराम महतो को HC से मिली अग्रिम जमानत
चार नए मतदान केंद्र बनाए गए
द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत, मतदान केंद्र के युक्तिकरण का कार्य भी किया गया है. इसके अन्तर्गत 63- रांची विधानसभा क्षेत्र के हाई राइज व हाउसिंग सोसाइटी में विस्तृत सर्वेक्षण करते हुए चार नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ये नए मतदान केंद्र उन अपार्टमेंट में बनाए गए हैं, जहां सौ से अधिक फ्लैट हैं. विश्वनाथन अपार्टमेंट, देवी मंडप रोड रांची, आस्था रेसीडेंसी, ओ. टी. सी ग्राउंड के नजदीक रांची, सहदेव टावर पी.पी. कंपाउंड रांची, आकांक्षा अपार्टमेंट, चुनवा टोली, खादगढ़ा में नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नए बूथ के निर्माण का प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदान केंद मतदाताओं के लिए आसानी से सुलभ हो. भीड़ व लंबे इंतजार के समय को कम किया जाए. नए मतदान केंद्र के निर्माण से मतदान प्रतिशत को बढ़ाते हुए मतदाताओं को जागरूक करना है.
इसे भी पढ़ें – अवैध खनन मामला : दाहू यादव के बेटे राहुल यादव को HC से बेल