Lagatar Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ये नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर चलेंगी.
#WATCH | वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस में बच्चों से बातचीत की, जिसे आज हरी झंडी दिखाई गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें… pic.twitter.com/44cGjzlXHd
इन नई सेवाओं से देश के कई हिस्सों में कनेक्टिविटी और तेज रफ्तार यात्रा को नई दिशा मिलेगी. पीएम मोदी ने बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस में बच्चों से बातचीत भी की. देश में अब 160 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं.
पीएम मोदी ने किया रोड शो
पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो भी किया. इस दौरान रोड के एक तरफ भारी संख्या में लोग खड़े थे, जिन्होंने पुष्प की वर्षा कर पीएम का स्वागत किया. इस दौरान बच्चों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. इस दौरान वाराणसी हर-हर महादेव, मोदी-मोदी और भारत माता की जय के जयकारों से गूंज उठा.
#WATCH | वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2025
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/7tuaAjNwai
देश के विकास में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की भूमिका अहम : मोदी
पीएम मोदी ने मौके पर कहा कि किसी भी देश के विकास में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की भूमिका सबसे अहम होती है और आज भारत उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. कहा कि वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे की नई पीढ़ी की नींव रख रही हैं. यह ट्रेनों के आधुनिकीकरण का एक संपूर्ण अभियान है.
धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा
नई ट्रेनों में सबसे प्रमुख वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो काशी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ेगी. इससे तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी. नई सेवा मौजूदा ट्रेनों की तुलना में लगभग 2 घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर मिलेगा.
यूपी के लिए सौभाग्य की बात : ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी. उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री न केवल रेल बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि वंदे भारत ट्रेनों की संख्या भी लगातार बढ़ा रहे हैं. लखनऊ से सहारनपुर के लिए भी एक वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गई है. प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद.
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी। उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री न केवल रेल बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि वंदे भारत ट्रेनों की संख्या भी लगातार बढ़ा रहे… pic.twitter.com/9HESw5cxAl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2025
https://lagatar.in/supreme-courts-big-decision-now-in-bihar-land-can-be-bought-and-sold-even-without-jamabandi-and-holding
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment