अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद हजारीबाग की मासिक बैठक में मातृशक्ति का गठन
पूनम सिंह अध्यक्ष और अनिता राणा बनीं उपाध्यक्ष
alt="" width="600" height="400" /> अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद हजारीबाग की मासिक बैठक रविवार को राम मिष्ठान में संपन्न हुई. बैठक में मातृशक्ति भी सम्मिलित हुईं. बैठक में विशेष रूप से मातृशक्ति का गठन किया गया. साथ ही उन्हें जिम्मेवारियां दी गईं. पूनम सिंह अध्यक्ष, अनिता राणा उपाध्यक्ष, जय सिंह जनरल सेक्रेटरी, मंजू देवी सहायक जनरल सेक्रेटरी और एग्जीक्यूटिव मेंबर्स में रजनी सिंह, मंजू देवी, नीलम देवी, बिना देवी, सरिता देवी, बिना सिंह के अलावा अन्य मातृशक्तियों को रखा गया. इसमें अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कैप्टन डीडी सिंह, उपाध्यक्ष सूबेदार एसके सिंह, जनरल सेक्रेटरी कैप्टन पीके पांडे, कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर हरिहर प्रसाद, फ्लाइंग ऑफिसर एसपी सिंह, सूबेदार केशव प्रसाद मेहता, सूबेदार मेजर एके राणा, हवलदार अनिल सिंह, सार्जेंट रवींद्र प्रसाद सिंह, हवलदार सुदामा तिवारी, हवलदार संजय सिंह, हवलदार संजय प्रसाद मेहता, हवलदार श्यामसुंदर सिंह, हवलदार अनंत अग्रवाल, नायक मनोज कुमार, नायक जॉनसन कंदोलना के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे.
तीन दिनों से लापता युवक सकुशल बरामद
alt="" width="600" height="400" /> पिछले तीन दिनों से लापता हजारीबाग के इचाक प्रखंड के चंपानगर निवासी राजीव कुमार उपाध्याय (35 वर्ष) सकुशल बरामद कर लिए गए हैं. वह स्व. नंदकिशोर उपाध्याय के बेटे हैं. खबर छपने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें इचाक के डुमरौन में देखा और फिर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से परिजनों से उनकी पहचान कराई. बाद में उन्हें लोगों ने घर पहुंचा दिया. राजीव तीन दिन पहले मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे और मोबाइल भी अपने घर में ही छोड़ दिया था. घर में पत्नी और दो बच्चे परेशान थे.
चौपारण में भक्ति जागरण, धनबाद के गायक ने झुमाया
alt="" width="600" height="400" /> चौपारण-चतरा मोड़ स्थित देवी मंडप में वार्षिक पूजा के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में धनबाद के मशहूर गायक लवली आनंद ने अपने भक्तिमय प्रस्तुति से लोगों को खूब झुमाया. जागरण कार्यक्रम में पहुंचे बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने अपने अंदाज में भक्तिमय प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. पूर्व विधायक ने कहा कि जीवन में माता रानी की आराधना करें. माता रानी रौशनी बनकर राह दिखाती हैं. मौके पर एसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, भाजपा नेता अशोक केशरी, दिलीप केशरी, सियाराम सिंह, सतेंद्र सिंह, आदित्य चौरसिया, प्रदीप केशरी, विजय गुप्ता, रामचन्द्र सिंह, शिक्षक शिवकुमार यादव, प्रकाश यादव, समाजसेवी हेमराज साव, दिलीप राणा, भोला राणा, मुकेश कुमार, राहुल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
बरही : अखंड हरिकीर्तन में शामिल हुए पूर्व विधायक
बरही प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में हो रहे दो दिवसीय अखंड हरिकीर्तन में पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुए. उन्होंने दुलमाहा, करियातपुर, एवं पडिरमा गांव के अखंड हरिकीर्तन में शामिल होकर हरे रामा, हरे कृष्णा की भक्ति धुन में झूमे और श्रद्धालुओं को भी खूब झुमाए. दुलमाहा गांव के हिन्दू समाज कल्याण समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित अखंड हरिकीर्तन में पूर्व विधायक का स्वागत किया गया. उसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करवाया गया. अखंड कीर्तन में भाजपा सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव भी हरे रामा हरे कृष्णा की भक्ति के धुन पर खूब झूमे. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, विश्व हिन्दू परिषद के गुरुदेव गुप्ता, हिन्दू समाज कल्याण समिति ट्रस्ट दुलमाहा के अध्यक्ष कमल शंकर पंडित, सचिव दिनेश कुमार राणा कोषाध्यक्ष जितेंद्र गिरि, कैलाश ठाकुर, ट्रस्ट के सदस्य प्रभु यादव, प्रकाश साव, सागर कुमार, मोहन साव, मनोज साव, कृष्णा भुईयां, प्रभु राम, रंजीत पांडेय, अर्जुन पंडित, विजय राणा, अनुज साव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/jmms-second-big-attack-on-babulal/">झामुमोका बाबूलाल पर दूसरा बड़ा “अटैक”, तस्वीर जारी कर पूछा- यह किसका बंगला [wpse_comments_template]
Leave a Comment