: सरकारी उपेक्षा का शिकार है मजदूर किसान कॉलेज, मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर नहीं)
झारखंड में आईपीएस की संख्या बढ़कर 148 हो जायेगी
झारखंड में आने वाले दिनों में आईपीएस की संख्या बढ़कर 148 हो जायेगी. वर्तमान में झारखंड में 124 आईपीएस हैं. वहीं डीएसपी से आईपीएस में 24 अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है. ऐसे में झारखंड में आईपीएस की संख्या 148 हो जायेगी. जिनमें 23 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है और छह से अधिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : अमन">https://lagatar.in/mayank-aman-sahu-gang-said-palamu-police-is-requested-not-to-associate-name-our-gang-with-sujit-sinha/">अमनसाहू गिरोह के मयंक ने कहा – पलामू पुलिस से अनुरोध है कि हमारे गैंग का नाम सुजीत सिन्हा के साथ न जोड़ें [wpse_comments_template]
Leave a Comment