Search

गिरिडीह के तिसरी में विस्फोट से मकान हुआ जमींदोज, चार लोगों की मौत

Giridih : विस्फोट">https://lagatar.in/woman-harassed-by-boyfriend-tried-to-commit-suicide-on-the-street-people-rushed-to-the-police-station/43168/">विस्फोट

से मकान हुआ जमींदोज. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. यह घटना गिरिडीह जिले में शनिवार की रात तीसरी थाना क्षेत्र के खिड़किया मोड़ में के पास हुई है, जहां अचानक हुए विस्फोट से एक घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया. इससे दो महिलाओं (सास-बहू) और दो बच्चे की दबकर मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. जेसीबी लगाकर शवों को निकालने का काम जारी है. मृतकों में 55 वर्षीय भुखली देवी, उसकी 30 वर्षीय बहू सुनीता देवी, सुनीता देवी के पांच साल का पुत्र अंकित कुमार एवं एक मााह का नवजात पुत्र शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/janata-durbar-in-koderma-dc-issued-show-cause-notice-to-co/43166/">कोडरमा

में लगा जनता दरबार, डीसी ने सीओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस

विस्फोट कैसे हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है

घर में">https://lagatar.in/ranchi-dc-directs-meeting-with-businessmen-to-maintain-hygiene/43175/">

विस्फोट कैसे हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कोई इसे सिलिंडर विस्फोट तो कोई बम ब्लास्ट से जोड़कर घटना को देख रहा है. पुलिस की जांच के बाद ही चल पाएगा विस्फोट कैसे हुआ है.

मलबे को हटाने का काम जारी

मलबे को हटाने एवं राहत बचाव कार्य के लिए दो दो जेसीबी को लगाकर मलबा हटाया जा रहा है, तीसरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. पक्का मकान का विस्फोट में पूरी तरह ध्वस्त होकर मलबे में तब्दील होने के बाद इसे बड़ी विस्फोटक सामग्री से ब्लास्ट होने की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. फिलहाल दबे हुए सभी लोगों के शवों को निकालने का प्रयास जारी है. https://lagatar.in/mayor-may-also-dispute-with-councilors-after-city-commissioner-angry-councilors-will-complain-to-the-government/43146/

https://lagatar.in/holi-meeting-of-barkakana-police-sweets-distributed-among-children/43182/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp