alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur: जमशेदपुर में तीन दिन की राहत के बाद गुरूवार को चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. हालांकि चार लोग ठीक भी हुए. जिसके कारण एक्टिव केस 33 से घटकर 29 हो गया है. गुरूवार को जांच केन्द्रों पर कुल 4541 सैंपल की जांच की गई, जिसमें रैपिड एंटीजेन टेस्ट के 3893, ट्रूनेट के 338 तथा आरटीपीसीआऱ के 310 सैंपल शामिल हैं. जिसमें दो सोनारी तथा एक-एक व्यक्ति कदमा एवं बर्मामाइंस का पॉजिटिव पाया गया.
शहरी क्षेत्र में 26 व ग्रामीण क्षेत्र में 70 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
एसीएमओ डॉ. शाहिर पाल ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट के कारण टेस्ट बढ़ाए गए हैं. प्रतिदिन चार हजार से ज्यादा लोगों का जहां सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है. वहीं इतने या इससे ज्यादा की जांच की जा रही है. उन्होंने लोगों से अभी भी सावधानी बरतने की अपील की. जिससे स्वयं के साथ उनका परिवार संक्रमण की चपेट में आने से बच सकें. पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में 26 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 70 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभीका कोविड टीकाकरण किया जाएगा. वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने जिले के सभी योग्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिले में अभी पर्याप्त संख्या में कोविड वैक्सीन का डोज उपलब्ध है. साथ ही सभी सेंटर वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं, जिससे बगैर इंतजार के लोग टीका ले सकें. [wpse_comments_template]
Leave a Comment