Search

सरायकेला के चार निजी अस्पतालों में 50 फीसदी कोविड बेड सुरक्षित करने का निर्देश जारी

Saraikela: जिले के आदित्यपुर एवं गम्हरिया क्षेत्र में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीसी अरवा राजकमल ने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उपायुक्त ने गम्हरिया एवं आदित्यपुर क्षेत्र में सभी संक्रमित मामलों तथा इन क्षेत्रों में अब तक किए गए टीकाकरण की जानकारी ली. उन्होंने सैंपल टेस्ट एवं टीकाकरण की संख्या बढ़ाने के लिए मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/corona-spreads-through-air-what-will-happen-next-no-one-can-say-want-election-or-life/50895/">Jharkhand

News – शाम की न्यूज डायरी |16 April | हवा में भी फैलता है कोरोना | गडकरी ने कहा-15 दिन में क्या होगा कोई कह नहीं सकता | देश के कौन-कौन नेता हुए संक्रमित | Opinion – चुनाव चाहिये या जिंदगी | इसके अलावा दिन भर की 18 खबरें व वीडियो

टीकाकरण और सैंपल टेस्ट बढ़ाने का निर्देश जारी

सिविल सर्जन हिमांशु भूषण बरवार ने बताया की गम्हरिया-आदित्यपुर क्षेत्र में 88 सक्रिय मामले हैं. और 17,001 लोगों को कोविड का टिका लगाया गया है. क्षेत्र में 49 कन्टेनमेंट जोन भी बनाया गया है. उन्होंने सैंपल टेस्ट एवं टीकाकरण के काम को रफ्तार देने के लिए वार्ड स्तर पर शनिवार एवं रविवार को सभी 35 वार्डो में 40 वैक्सीनेटर एवं 20 सैंपल टेस्टिंग सेंटर निर्धारित कर अधिक से अधिक लोगों का सैंपल टेस्ट एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने का निर्देश दिया.  डीसी ने इसके साथ-साथ पंचायत स्तर पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-afternoon-news-diary-16-april-roster-system-implemented-secretariat/50721/">Jharkhand

News – दोपहर की न्यूज डायरी |16 April | झारखंड सचिवालय में रोस्टर सिस्टम लागू | त्राहिमाम करता गुजरात | इसके अलावा राजनीति व समाज से जुड़ी 20 खबरें व ओपिनियन | साथ में LiveLagatar लगातार के कई वीडियो

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और कराने का निर्देश

इसके लिए अलग अलग टीम बनाकर काम करने का निर्देश दिया. डीसी ने सिविल सर्जन  को होम क़्वारंटीन में रह रहे मरीजों से कॉल/मैसेज के माध्यम से सम्पर्क में रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मरीज के स्वस्थ, मरीज के एक्टिविटीज की जानकारी लेते हुए उन्हें सलाह दिया जाये. जिससे संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. उन्होंने सभी बीडीओ-सीओ को थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निदेशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया. विशेष मास्क चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क के पकड़े जाने वाले लोगो फाइन के साथ उनका कोविड टेस्ट करना सुनिश्चित करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-jharkhand-news-16-april-3480-new-cases-28-deaths-in-jharkhand-para-teacher-murdered-in-simdega-jac-postponed-the-10th-and-12th-examinations-big-decision-on-toughness-today-apart/50611/">सुबह

की न्यूज डायरी – Jharkhand News – |16 April| झारखंड में 3480 नये केस, 28 की मौत | सिमडेगा में पारा टीचर की हत्या | जैक ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा स्थगित की | सख्ती पर बड़ा फैसला आज | इसके अलावा 20 खबरें व वीडियो

चार निजी अस्पतालों में 50फीसदी कोविड बेड निर्धारित

डीसी अरवा राजकमल ने जिले के 4 निजी अस्पतालों में 50% कोविड बेड निर्धारित करने तथा ऑक्सीजन स्पोर्टेड बेड निर्धारित करने का निर्देश दिया है. इसमें 111 नर्सिंग होम आदित्यपुर में 8 ऑक्सीजन स्पोर्टेड एवं 2 आईसीयू बेड, शिवा मेडिका में 4 ऑक्सीजन स्पोर्टेड एवं 1 आईसीयू बेड, मेडिट्रीना नर्सिंग होम आदित्यपुर में 5 ऑक्सीजन स्पोटेड बेड तथा ब्रह्मानन्द हॉस्पिटल में 10 ऑक्सीजन स्पोटेड एवं 20 आईसीयू बेड शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/seraikela-police-run-mask-checking-operation-due-to-corona-infection-penalty-imposed/50577/">कोरोना

संक्रमण को लेकर सरायकेला पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, लगाया जुर्माना

Follow us on WhatsApp