Ranchi: पुरुलिया रोड में स्थित उर्सुलाइन कॉन्वेंट में उर्सुलाइन की चार बहनों ने समर्पित जीवन की स्वर्ण जयंती मनायी. आर्चबिशप विसेट आइंद ने मिस्सा बलिदान अर्पित किया. उर्सुलाइन कॉन्वेंट में आयोजित कार्यक्रम में उर्सुलाइन की सिस्टर रोशनी बखला, सिस्टर जेसी जोन, सिस्टर जेम्स सोरेंग और सिस्टर सोफिया डुंगडुंग शामिल थी. आर्चबिशप विंसेंट आईंद ने कहा कि दूसरों की सेवा करना है. दूसरों के लिए आनंद एवं ख़ुशी का माहौल प्रदान करना है. यही जुबिली महोत्सव है. आइंद ने कहा कि जुबिली का अर्थ ही है ख़ुशी और आनंद. दूसरों की खुशी के लिए परिश्रम और जीवन समर्पण से ख़ुशी प्राप्त होती है. सभी को बधाईयां एवं शुभकामनाएं दिया गया.उनके लिए विनती की गई. मौके पर फादर निकोलस टेटे, फादर एमानुएल बाखला, फादर क्लेमेंट, फादर नाबोर लकड़ा, फादर जस्टिन, फादर नीलम तिडू, सचिव फादर असीम मिंज, अन्य पुरोहितगण, उर्सुलाइन धर्मसंघ की प्रोविंशियल सिस्टर ईवा रोमाल्ड समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-distributed-65-lakh-ownership-property-cards-in-10-states-and-2-union-territories/">पीएम
ने 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटे, कहा, संपत्ति का अधिकार भी बड़ी चुनौती हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
style="color: #ff6600;">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रांची: चार बहनों ने मनाई समर्पित जीवन की स्वर्ण जयंती

Leave a Comment