सरकार लायी अध्यादेश, ED और CBI चीफ का कार्यकाल अब दो नहीं, पांच साल का होगा
दूसरों के घरों में रहने के मजबूर है
यही कारण है कि घर में रहने की फरियाद लेकर वृद्ध महिला कुसंभरी देवी रविवार को लेस्लीगंज थाना पहुंची. उन्होंने बताया कि उनके चार पुत्र महेंद्र महतो, जितेंद्र महतो, उपेंद्र महतो तथा दिनेश महतो हैं. पति के नाम से कच्चा घर था, जिसे बड़ा लड़का महेंद्र महतो ने तोड़कर मकान बना लिया. उसमें अब बूढ़ी मां रहने नहीं देता है। छोटा बेटा के साथ वह रहती थी, परंतु वह भी तीन साल से पूर्णाडीह गांव में अपने एक रिश्तेदार के साथ रहने लगा है. तब से उसे अपना घर नसीब नहीं है. वह दूसरों के घरों में रहने के मजबूर है. मामले पर एएसआई रामनाथ मंडल ने संज्ञान लेते हुए वृद्ध महिला के बेटों को थाने में उपस्थित होने को कहा है. बताया कि इनके लड़कों को बुलाकर इन्हें इनका हक दिलाया जाएगा. इसे भी पढ़ें - किरीबुरु:">https://lagatar.in/kiriburu-distribution-of-blankets-to-needy-increased-cold-relief-due-to-rain/">किरीबुरु:जरूरतमंदों में कंबल का वितरण, बारिश के कारण बढ़ी ठंड में मिली राहत [wpse_comments_template]