alt="" width="300" height="169" /> दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो.[/caption]
सोनुवा के चार मजदूर कोकचो के पास टेम्पो पलटने से घायल, एक की स्थिति गंभीर

Chaibasa : तांतनगर थाना क्षेत्र के चाईबासा-भरभरिमा मार्ग में कोकचो के पास शनिवार को टेम्पो पलटने से चार मजदूर घायल हो गये. जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताया जा रही है. घायलों में लादुरा सोय (32), कार्तिंक बंकिरा (28), सोमा सामड (30) व सिरका बानरा (22) शामिल है. चारों सोनुवा थाना क्षेत्र के सोनुवां गांव के रहने वाले हैं. इसमें लादुरा सोय गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर, पांव व हाथ में गंभीर चोट आयी है. जबकि अन्य को पांव व हाथ में ही चोट लगी है. [caption id="attachment_148471" align="aligncenter" width="300"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/kokcho-1-300x169.jpg"
alt="" width="300" height="169" /> दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो.[/caption]
alt="" width="300" height="169" /> दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो.[/caption]
Leave a Comment