Search

सोनुवा के चार मजदूर कोकचो के पास टेम्पो पलटने से घायल, एक की स्थिति गंभीर

Chaibasa : तांतनगर थाना क्षेत्र के चाईबासा-भरभरिमा मार्ग में कोकचो के पास शनिवार को टेम्पो पलटने से चार मजदूर घायल हो गये. जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताया जा रही है. घायलों में लादुरा सोय (32), कार्तिंक बंकिरा (28), सोमा सामड (30) व सिरका बानरा (22) शामिल है. चारों सोनुवा थाना क्षेत्र के सोनुवां गांव के रहने वाले हैं. इसमें लादुरा सोय गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर, पांव व हाथ में गंभीर चोट आयी है. जबकि अन्य को पांव व हाथ में ही चोट लगी है. [caption id="attachment_148471" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/kokcho-1-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो.[/caption]

भरभरिया में बन रही सड़क में काम करते हैं सभी घायल

घटना के पश्चात राहगीर व चालक ने मिलकर घायलों को तांतनगर पीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने इलाज करने के पश्चात लादुरा सोय को चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना शनिवार सुबह 10.30 बजे की है. बताया गया कि टेम्पो चाईबासा से भरभारिया की ओर जा रहा था. चालक का अचानक संतुलन बिगड़ने से यह दूर्घटना कोकचो गांव के पास हुई. सभी घायल भरभरिया क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण में मजदूरी का काम करते हैं. तांतनगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की वीडियाग्राफी भी की, जिसके बाद घायलों का बयान लेने पीएचसी पहुंची. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp