Ranchi : राज्य सरकार ने आईएफएस (भारतीय वन सेवा) कैडर में पीसीसीएफ (प्रधान मुख्य वन संरक्षक) के चार अस्थायी पदों का सृजन किया है. वन विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.
वन विभाग के विशेष सचिव सत्यप्रकाश नेगी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि चारों अस्थायी रूप से सृजित पद भारतीय वन सेवा के अस्थायी संवर्गीय पद होंगे.
ये पद अधिकतम एक (01) वर्ष तक अथवा इन पदों पर पदस्थापित पदाधिकारी की सेवानिवृति या किसी अन्य कारण से पद रिक्त होने अथवा राज्य सरकार के किसी अग्रतर आदेश जो भी पहले हो, तब तक अस्तित्व में रहेंगे. इसके बाद स्वत: समाप्त हो जायेंगे.
ये पद किये गये हैं सृजित
पीसीसीएफ के चार अस्थायी पद, जो सृजित किये गये हैं, उनमें प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मानव संसाधन विकास), प्रधान मुख्य वन संरक्षक (अनुसंधान एवं प्रशिक्षण), प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन और जैव विविधता पर्षद के सदस्य सचिव के पद को प्रधान मुख्य वन संरक्षक रैंक में उत्क्रमित किया गया है. इन अस्थायी पदों पर अफसरों की पोस्टिंग भी कर दी गयी है.
इन अफसरों की हुई पोस्टिंग
प्रधान मुख्य वन संरक्षक, मानव संसाधन विकास – अशोक कुमार (वेतनमान – पे मेट्रिक्स लेवल 16)
प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण – डीके सक्सेना (वेतनमान – पे मेट्रिक्स लेवल 16)
प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन – पारितोष उपाध्याय, (वेतनमान- पे मेट्रिक्स लेवल 16)
झारखण्ड जैव विविधता पर्षद, सदस्य सचिव, (पीसीसीएफ रैंक) – संजीव कुमार( वेतनमान- पे मेट्रिक्स लेवल 16)