Adityapur : टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क पर नेक्सा शोरूम के समीप दोपहर क़रीब 1 बजे एक के बाद एक चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना में एक ऑटो चालक का सिर फट गया.
इसे भी पढ़ें : कोल्हान विश्वविद्यालय : शुल्क माफी के लिए धरने पर बैठे बीएड के विद्यार्थी
मिली जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट डिज़ायर कार से जा रही एक युवती के अचानक डिवाइडर से घूमने के दौरान पीछे से आ रहे टेम्पो ने उसे टक्कर मार दी. फिर उसके पीछे चल रही गाड़ी ने भी टेम्पू वाले को टकक्र मारी, पीछे से आ रही एक और गाड़ी भी जा भिड़ी. इसके बाद पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ( JH01 AQ5510 ) भी जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह स्कॉर्पियो को रोड के बग़ल में लगाया ताकि रास्ते पर जाम न लगे. घायल टेम्पू चालक को युवती द्वारा इलाज के लिए ले जाया गया. घटना स्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां जमा लोगों को हटाया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.