Search

रामगढ़ में हथियार के साथ चार वाहन लुटेरे धराये, सभी अपराधी रांची के

Ramgarh : ">https://ramgarh.nic.in/police/">

रामगढ़ पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गोला थाना क्षेत्र के बरलंगा रोड के पुरबडीह जंगल से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पुरबडीह जंगल के पास कुछ संदिग्ध लोगों किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इस पर कार्रवाई करते हुए मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम वहां पहुंची. वहां एक सूमो विक्टा संख्या JH01BP 4022 में चार-पांच लोग बैठे थे. पुलिस को देख कर सभी लोग भागने लगे. पुलिस ने नौशाद अंसारी, मोबिन अंसारी, सरफराज आलम  और रवि प्रकाश को दौड़ा कर दबोच लिया. इसे भी पढ़े :धनबाद">https://english.lagatar.in/dhanbad-balua-loded-hiwa-overturns-narrowly-survived-driver-and-khalasi/44974/">धनबाद

: बालू लदा हाइवा पलटा, बाल-बाल बचे ड्राइवर और खलासी

हथियार, मोबाइल समेत अन्य समान बरामद

गिरफ्तार किये गये सभी अपराधी पिठोरिया और रांची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पकड़े गये अपराधियों ने अपने दो अन्य साथियों सद्दाम अंसारी और अख्तर अंसारी की भागने की बात पुलिस को बताई है. उनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक छुरा, सूमो वाहन, आधार कार्ड, रॉड, चापड़, प्लास्टिक रस्सी, मोबाइल फोन, बुलेट मोटरसाइकिल और होंडा सिटी कार बरामद की है. इसे भी पढ़े :जेपी">https://english.lagatar.in/jp-nadda-said-mamta-losing-nandigram-yashwant-sinha-said-we-are-ready-to-answer-bjps-mind-game/44962/">जेपी

नड्डा ने कहा, ममता नंदीग्राम हार रही हैं, बोले यशवंत सिन्हा, नड्डा झूठे, हम भाजपा के माइंडगेम का जवाब देने को तैयार

रेट तय होने के बाद वाहनों की करते थे लूट

एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि चोरी किये गये वाहनों की फोटो लेकर ये लोग कबाड़ी दुकानदार को भेजते थे. फोटो के आधार पर रेट तय किया जाता था. जब रेट तय हो जाता था, तब अपराधी रेकी कर वाहन लूट की घटना को अंजाम देते थे. जिले में पांच गाड़ियों की लूट में ये अपराधी शामिल थे. रामगढ़ पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. इसे भी पढ़े :निशिकांत">https://english.lagatar.in/nishikant-dubey-admits-inner-warfare-is-taking-place-in-madhupur-congress-said-mps-are-giving-a-hat-trick-trend-of-defeat/44954/">निशिकांत

दुबे ने माना, मधुपुर में हो रहा भीतरघात, कांग्रेस बोली, सांसद दे रहे हार की हैट्रिक वाला रुझान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp