Ranchi: तीन लाख रुपया के ब्राउन शुगर के साथ चार युवक गिरफ्तार किए गए हैं. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुखदेवनगर थाना क्षेत्र आनंदपुरी मछली चौक के आसपास के इलाके से चार युवकों को गिरफ्तार किया. जिनमें अर्जुन शर्मा, शैलेश कुमार, रजनीश कुमार और रितेश कुमार शामिल हैं. इनके पास से 17.8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपया आंकी गई. बुधवार को सिटी एसपी ने राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की पकड़े गए युवकों ने बताया कि ब्राउन शुगर को सासाराम के रहने वाली भाभी जी उर्फ रुबी देवी के पास से लेकर रांची में विद्यानगर सुखदेवनगर, करमटोली, हरमू मैदान (अरगोड़ा), जगरनाथपुर, हिनु और रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य क्षेत्रों में बिक्री करते हैं. इसे भी पढ़ें - साहिबगंज">https://lagatar.in/youth-missing-from-sahibganj-seen-in-bangladesh-after-5-years-family-appeals-to-mp/">साहिबगंज
से लापता युवक 5 साल बाद बांग्लादेश में दिखा, परिजनों ने सांसद से लगाई गुहार [wpse_comments_template]
3 लाख के ब्राउन शुगर के साथ चार युवक गिरफ्तार, सासाराम से रांची में होता था सप्लाई

Leave a Comment