Ranchi: बेस्ट परफोर्मिंग स्टेट ऑन फ्रॉड प्रीवेंशन एंड ऑडिट में झारखंड को राष्ट्रीय स्तर पर टॉप परफॉर्मर के पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना की चौथी वर्षगांठ 23 सितंबर को पूरा हुआ है. जबकि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की पहली वर्षगांठ 27 सितंबर को है. ऐसे में 26 सितंबर (सोमवार) को दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय आरोग्य मंथन समारोह में यह पुरस्कार दिया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.
इसे पढ़ें-घर">https://lagatar.in/sensation-after-finding-dead-body-of-mother-and-two-children-in-the-house-husband-in-custody/">घर
में मां और दो बच्चों की लाश मिलने से सनसनी, पति हिरासत में दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन
इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल भी उपस्थित थे. 25 एवं 26 सितंबर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने नई दिल्ली में आरोग्य मंथन का आयोजन किया है.
आयुष्मान योजना की दी गई जानकारी
आयुष्मान योजना के 4 वर्ष पूरे होने पर देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान विश्व के अलग-अलग हिस्सों से आये स्वास्थ्य विशेषज्ञों को योजना की जानकारी दी.
लाभार्थियों से हुआ संवाद
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में अकादमिक क्षेत्र, थिंक-टैंक, उद्योग और मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र के वैश्विक व राष्ट्रीय विशेषज्ञों की सक्रिय भागीदारी रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पूरे देश के आयुष्मान के लाभार्थियों के साथ बातचीत कर समारोह की शुरुआत की. इस योजना को लागू करने वाले सभी राज्यों में 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा उत्सव पहले से ही चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-25-september-arrive-jagatjanani-maa-including-many-news-and-videos/">शाम
की न्यूज डायरी।।25 सितंबर।।डेढ़ साल में 51 इनामी नक्सली गिरफ्तार।।कालू लामा का हत्यारा शिकंजे में।।गिरिडीह जेल अधीक्षक से मांगी गई रंगदारी।।मोदी के खिलाफ विपक्ष की हुंकार।।महालया: पधारो जगतजननी मां।।समेत कई खबरें और वीडियो।। दो दिन में 12 सत्र
इसमें कुल बारह सत्र रखे गए हैं. पहले दिन भारत में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज, डिजिटल स्वास्थ्य में अंतर-परिचालनीयता को बढ़ावा देना, पीएम-जेएवाई की दक्षता को बढ़ाना, डिजिटल हेल्थ को अपनाना, साक्ष्य सूचित पीएम-जेएवाई निर्णय के लिए स्वास्थ्य तकनीक आकलन और डिजिटल स्वास्थ्य से संबंधित गोपनीयता व सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर सत्र है. दूसरे दिन के सत्रों में एबीडीएम को लागू करने वाले राज्यों की ओर से सर्वश्रेष्ठ अभ्यास, भारत में डिजिटल स्वास्थ्य बीमा, राज्यों द्वारा पीएम-जेएवाई सर्वश्रेष्ठ अभ्यास, डिजिटल स्वास्थ्य में अंतरराष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ अभ्यास, पहुंच सुनिश्चित करना, पीएम-जेएवाई के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा में वहनीयता व गुणवत्ता और भारत में डिजिटल स्वास्थ्य के लिए आगे की राह शामिल हैं.
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर पुरस्कार
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में झारखंड को बेस्ट परफोर्मिंग स्टेट ऑन फ्रॉड प्रीवेंशन एंड ऑडिट का पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.
Leave a Comment