Search

सेवा नियमित करने के लिए रिम्स के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने राज्यपाल को लिखा पत्र

Ranchi :  रिम्स के वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने राज्यपाल रमेश बैस को पत्र लिख कर उन्हें नियमित करने की मांग की है. गौरतलब है कि रिम्स में 15 वर्षों से साफ सफाई का काम कई महिला और पुरुष कर्मचारी कर रहे हैं. ऐसे में इन्होंने मांग की है कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति करते हुए उन्हें नियमित किया जाए. साथ ही प्राथमिकता के आधार पर रिक्त पड़े पदों पर उनकी बहाली की जाए.

कोरोना काल में भी दी है अपनी सेवा

सफाई कर्मचारियों ने कहा है कि कोरोना काल में अपनी ड्यूटी निभाते हुए उन्होंने रिम्स परिसर को साफ रखा है. साफ सफाई के लिए किसी शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है. बल्कि रिम्स को स्वच्छ रखना ही हमारा दायित्व है. हम सभी लोग कम पढ़े-लिखे हैं और इस बात की जानकारी रिम्स निदेशक को भी लिखित रूप से दी गई है. ऐसे में हम सभी लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. राज्यपाल को भेजे गये पत्र की प्रतिलिपि स्वास्थ्य मंत्री, डिप्टी लेबर कमिश्नर और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग को भी दी गई है. इसे भी पढ़ें – JMM">https://lagatar.in/list-of-zonal-committee-chairman-and-members-of-jharkhand-colliery-mazdoor-union-attached-to-jmm-released-see/">JMM

से जुड़ी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के जोनल समिति के अध्यक्ष और सदस्यों की सूची जारी, देखें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp