alt="" width="422" height="281" /> मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद विश्राम करते.[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-sand-and-scrap-trader-debu-das-shot-dead-adityapur-sand-and-scrap-trader-debu-das-shot-dead/">आदित्यपुर:
बालू व स्क्रैप कारोबारी देबू दास की गोली मारकर हत्या
पदयात्रा में ये भी हैं शामिल
सुबोध कुमार झा, छोटराय मुर्मू, कृष्णाचंद पात्रो, संतोष जायसवाल, विश्वजीत पात्रो, सन्नी कुमार, ऋतु सिंह, विनय कुमार, गोविंदा, रूपेश कुमार, मनोज कुमार, सपन दास, डॉ. वीके सिन्हा, गोलु सिंह, भी शामिल हैं. पदयात्रा में शामिल लोगों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. उनका कहना है कि साथ में जत्था होने के कारण उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है. कड़ी धूप के कारण उन्हें परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन जिस काम के लिये घर से निकले हैं उसे पूरा करके ही लौटने का प्रण लिया है.जनता की आवाज पहुंचाने निकले हैं : जितेंद्र यादव
पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव का कहना है कि पदयात्रा में निकला जत्था जनता की आवाज को पहुंचाने के लिये दिल्ली जा रहा है. बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारकर ही दम लिया जायेगा. इस बार किसी तरह का गोलमाल नहीं करने दिया जायेगा. अधिकारियों को भी ईमानदारी से ही अपना काम करना होगा. जनता ने उन्हें इसी कारण से चुना है. [caption id="attachment_273665" align="aligncenter" width="473"]alt="" width="473" height="315" /> पदयात्रियों के साथ सेल्फी लेते पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव.[/caption]
चौका में विश्राम के बाद रंड़गांव से हुये रवाना
पदयात्रियों ने बुधवार की रात चौका में विश्राम करने के बाद गुरुवार की सुबह 10 बजे रड़गांव काली मंदिर पहुंचे और फिर आगे की तरफ रवाना हो गये हैं. बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के लिए संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति और बागबेड़ा महानगर विकास समिति पिछले डेढ़ दशक से आंदोलन कर रहा है. इसकी आधारशिला 2015 में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रखी थी. काम को वर्ष 2018 में ही पूरा करने को कहा गया था. पांच साल ज्यादा हो जाने के बाद भी योजना को अधर में लटकाकर रखा गया है. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-refuses-urgent-hearing-on-hijab-controversy-instructs-girls-lawyer-do-not-spread-sensation/">सुप्रीमकोर्ट का हिजाब विवाद पर तत्काल सुनवाई से इनकार, छात्राओं के वकील को दी हिदायत, सनसनी न फैलायें [wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment