LagatarDesk : कोरोना के बाद अब भारत में मंकीपॉक्स के मामले बढ़ रहे हैं. केरल के बाद अब दिल्ली में संक्रमण बढ़ रहा है. दिल्ली में मंकीपॉक्स का चौथा मामला सामने आया है. 31 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. महिला नाइजीरिया की रहने वाली है लेकिन फिलहाल वेस्ट दिल्ली में रहती है. (पढ़ें, बेरमो: विद्यार्थी परेशान, प्रबंधन नहीं दे रहा छात्र संघ चुनाव पर ध्यान)
महिला को बुखार और त्वचा पर बड़े दाने
देश में पहली बार कोई महिला मंकीपॉक्स पॉजिटिव पायी गयी है. जानकारी के अनुसार, महिला को बुखार और त्वचा पर बड़े दाने थे. जिसके बाद उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा: विद्यार्थियों की कॉलेज प्रबंधन से मांग, जल्द हो छात्र संघ का चुनाव
भारत में मंकीपॉक्स के कुल 9 मामले
देश में मंकीपॉक्स के मरीजों की संख्या 9 हो गयी है. केरल में पांच और दिल्ली चार केस हैं. इससे पहले दिल्ली में ही मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीज मिला था. जो नाइजीरिया का है, लेकिन दिल्ली में ही रहता है. दिल्ली में पाये गये मरीजों में से दो का इलाज लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : खूंटी: छात्र संघ चुनाव विद्यार्थियों के लिए अहम, प्रबंधन मौन
दिल्ली सरकार ने तेज की तैयारियां
बता दें कि दिल्ली सरकार ने मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके लिए दिल्ली सरकार ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 20 आइसोलेशन रूम, गुरुतेग बहादुर अस्पताल में 10 आइसोलेशन रूम और डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में 10 आइसोलेशन रूम रिजर्व रखे हैं. सरकारी अस्पतालों के अलावा तीन प्राइवेट अस्पतालों में भी 10-10 आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की गयी है. यह कैलाश दीपक अस्पताल, MD सिटी अस्पताल और बत्रा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर तुगलकाबाद है.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा: विद्यार्थी कर रहे छात्र संघ चुनाव का इंतजार, प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार
केरल में मंकीपॉक्स से पहली मौत
केरल में मंकीपॉक्स से एक मरीज की मौत हो गयी है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया था कि युवक यूएई में ही मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद बीते 21 जुलाई को केरल लौटा था. 27 जुलाई को गंभीर थकान और दिमागी बुखार के कारण उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने उसके नमूने केरल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की अलाप्पुझा इकाई को भेजे थे. जिसमें उसके मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़: छात्र संघ का चुनाव नहीं होने से विद्यार्थियों में असंतोष