Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के चौथे चरण का शेड्यूल जारी हो गया है. इस चरण में यह यात्रा 5 फरवरी से शुरू होगी, जो 21 फरवरी तक चलेगी. इसमें नीतीश 13 जिले का दौरा करेंगे. इस चरण में सीएम लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, बक्सर और भोजपुर कई जिले जाएंगे. इस यात्रा की शुरुआत मुंगेर से प्रस्तावित है. इस दौरान भी सीएम जनता से संवाद करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री 1000 करोड़ की कई नई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें सीएम 450 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री 5 फरवरी को सबसे पहले मुंगेर के तारापुर पहुंचेंगे. जहां वे धोबई पंचायत अंतर्गत रणगांव स्थित तालाब, जीविका दीदी पुस्तकालय के अलावा पंचायत का भ्रमण करेंगे. तारापुर में 100 करोड़ की लागत से दो रिंग रोड की भी घोषणा करेंगे. साथ ही 500 करोड़ की लागत से सुल्तानगंज गंगा से पानी लिफ्ट करते हुए रायपुर होते खड़गपुर झील ले जाने की महत्वाकांक्षी योजना की भी घोषणा करेंगे.
इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने 12 करोड़ 22 लाख का डीपीआर तैयार किया है. जिसका वे ऋषिकुंड भ्रमण के दौरान करेंगे. उसके बाद नौवागढ़ी में खेल मैदान का उद्घाटन के पश्चात चड़ौन गांव पहुंचेंगे. चड़ौन में जिला के 16 विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर जीविका दीदी से संवाद करेंगे. इस दौरान सीएम सम्राट चौधरी के तारापुर स्थित पैतृक आवास में रहेंगे. इसे लेकर स्थानीय लोग प्रसन्न हैं. लोगों का कहना है कि सीएम के आने से पंचायत में कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है. खेल मैदान, स्कूल में स्मार्ट क्लास, तालाब रिंग रोड जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर और ऊंचा उठेगा और उन्हें काफी सुविधा मिलेगी.
इसे भी पढ़ें – यूएई में झामुमो की धमक, मनाया स्थापना दिवस
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3