की न्यूज डायरी।।23 FEB।।बन्ना ने निकाली भड़ास।।शिक्षा से जुड़ी बाधाएं हों दूर- राज्यपाल।।चुनाव आयोग ने हटायी कोरोना पाबंदियां।।यूक्रेन मामला:रूस-अमेरिका में ठनी।।समेत कई खबरें और वीडियो
29 सीटों को रेड अलर्ट जोन में रखा गया है
चौथे चरण में 59 में से 29 सीटें ऐसी हैं, जिन्हें रेड अलर्ट जोन में रखा गया है. इन 29 विधानसभा सीटों पर खड़े होने तीन या इससे अधिक प्रत्याशी आपराधिक छवि वाले हैं. यानी 169 उम्मीदवारों में से 27 फीसदी उम्मीदवार दागी है. इनमें भी 129 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन पर गंभीर आरोप हैं. इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-dhibra-loaded-three-vehicles-caught-by-pcr-vehicle-102-bags-of-dhibra-recovered/">कोडरमा: ढिबरा लोड तीन वाहनों को PCR वाहन ने पकड़ा, 102 बोरा ढिबरा बरामद
कांग्रेस ने सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार मैदान में उतारे है
इसमें सबसे ज्यादा अपराधिक छवि वाले नेताओं को कांग्रेस ने टिकट दिया है. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी है. तीसरे नंबर पर बसपा के 44 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं. भाजपा इस सूची में चौथे और आम आदमी पार्टी पांचवें नंबर पर है. भाजपा में 40 फीसदी प्रत्याशी दागी है. 59 सीटों में सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशी लखनऊ मध्य सीट से मैदान में हैं. यहां से कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जिसमें से सात प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. दूसरे नंबर पर फतेहपुर की बिंदकी सीट है. यहां से छह उम्मीदवार दागी है. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-farewell-given-to-five-retired-teachers-of-bhandar-girls-high-school/">पलामू: भंडार बालिका उच्च विद्यालय के सेवानिवृत पांच शिक्षकों को दी गयी विदायी [wpse_comments_template]

Leave a Comment