में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी अब डराने लगी है. वहीं इस साल पहली बार 81 हजार मामले सामने आये हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 469 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इस साल पहली बार आंकड़ा इतनी ऊंचाई पर गया है. इसे भी पढ़ें :जलसंकट">https://english.lagatar.in/concerned-about-water-scarcity-the-mayor-is-not-aware-that-officials-visits-of-the-four-wards-having-dries/44760/">जलसंकट
को लेकर चिंतित मेयर को पता ही नहीं ड्राइजोन वाले 4 वार्डों का अधिकारी कर रहे दौरा
बोले केजरीवाल - ये लहर कम असरदार
वहीं दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर आ गयी है. लेकिन स्थिति को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन की किसी भी संभावना से इनकार किया है. केजरीवाल ने स्पष्ट कहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा. साथ ही सीएम ने दिल्ली में कोरोना के चौथी लहर होने की भी पुष्टि की है. कहा कि 16 मार्च को 425 कोरोना केस थे, जो आज बढ़कर 3 हजार 583 केस आये हैं. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में तेजी से केस बढ़ रहे हैं, ये चिंता की बात है. और इस बार जो कोरोना लहर है, वो पिछली बार के मुकाबले ज्यादा गंभीर नहीं है. साथ ही केजरीवाल ने बताया कि ICU में अक्टूबर के मुकाबले फिलहाल कम मरीज भर्ती हैं. उस दौरान 40 मौतें हो रही थीं, लेकिन अब 10 मौत हो रही है. इसलिए सरकार लॉकडाउन करने पर कोई विचार नहीं कर रही है.पुणे में 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू
महाराष्ट्र में हालात और भी खराब हैं. पुणे में 3 अप्रैल की शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगेगा. और इसके बाद 1 हफ्ते बाद इस स्थिति की समीक्षा की जायेगी. साथ ही सभी होटल, बार, और रेस्टोरेंट पुणे में बंद रहेंगे. पुणे में सौ दिनों के भीतर 18 साल और उससे अधिक उम्र के सभी को वैक्सीन भी लगायी जायेगी. नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,108 नये मरीज मिले हैं. 3,214 लोग डिस्चार्ज किये गयेहैं. जबकि 60 लोगों की मौत हुई है. नागपुर में अब तक टोटल 2,33,776 करोना मरीजों की संख्या हो चुकी है, जिसमें 1,87,751 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 40,807 है और 5,281 मरीजों की मौतें हो चुकी हैं.Maharashtra: Nagpur district reported 4108 new #COVID19">https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#COVID19
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1377958369906991107?ref_src=twsrc%5Etfw">April
cases, 3214 recoveries and 60 Death, in the last 24 hours, as per Civil Surgeon, Nagpur. Total cases: 2,33,776 Total recoveries: 1,87,751 Active cases: 40,807 Death toll: 5,281
2, 2021
आंध्रप्रदेश में भी हाल बुरा है
आंध्र प्रदेश में भी संक्रमण बढ़ता जा रहा है. 24 घंटे में कोरोना के 1288 नये केस वहां सामने आये हैं. जबकि 610 मरीज रिकवर हुए हैं. 24 घंटे में 5 मौत भी हुई है. आंध्र में अब तक 9,04,548 मामले सामने आ चुके हैं. 88,508 मरीज रिकवर भी हुए हैं. आंध्रप्रदेश में एक्टिव केस 8,815 हैं और 7,225 मौतें हुई हैं.Andhra Pradesh reports 1288 new #COVID19">https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#COVID19
Total cases: 904548 Total recoveries: 888508 Total deaths: 7225 Active cases: 8815 pic.twitter.com/LXoKdviXqb">https://t.co/LXoKdviXqb">pic.twitter.com/LXoKdviXqb
cases, 610 recoveries and 5 deaths, in the past 24 hours.
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1377954421624041475?ref_src=twsrc%5Etfw">April
2, 2021
तेजस एक्सप्रेस एक महीने के लिए रद्द
कोरोना महामारी की असर रेल सेवा पर भी पड़ा है. अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को एक महीने के लिए रद्द कर दिया गया है. इस ट्रेन की संख्या 82902/82901 है.यूपी सरकार ने बंद किये स्कूल
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यूपी सरकार ने भी कड़ाई दिखायी है. वहां कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. हालांकि पहले इसे 4 अप्रैल तक ही रखा गया था. लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फिर डेट को बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दिया गया. https://english.lagatar.in/pricehike-edible-oil-prices-rise-by-31percent/44747/https://english.lagatar.in/fire-brigade-got-control-over-house-fire-no-casualties/44788/
Leave a Comment